अभय चौटाला बोले- विनेश को गोत्र लिखने का पता नहीं: बोले-नाम के पीछे फोगाट लिखती है, राठी क्यों नहीं
नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के गोत्र को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की है। एक चुनावी कार्यक्रम में अभय चौटाला ने कहा, “विनेश का पिता काफी समय पहले चला गया था, और वह अपने नाम के पीछे राठी नहीं लिखती, केवल फोगाट लिखती है। उसे यह समझना चाहिए कि परिवार के गोत्र का नाम किस तरह से लिखा जाता है।”
यह बयान तब आया जब विनेश ने जुलाना के सोमवीर राठी से विवाह किया, लेकिन शादी के बाद भी उसने गोत्र नहीं बदला। यह बयान अभय चौटाला ने 25 सितंबर को जुलाना में इनेलो-बसपा उम्मीदवार डॉ. सुरेंद्र लाठर के समर्थन में वोट मांगते समय दिया।
कांग्रेस के पास सही उम्मीदवार नहीं
चौटाला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है और उसके पास चुनाव लड़ने के लिए सही उम्मीदवार नहीं हैं। जुलाना हलके से कांग्रेस का उम्मीदवार एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी था, जिसे सभी सम्मान देते थे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उसे पार्टी में शामिल कर लिया और उसकी कुश्ती के साथ-साथ नौकरी भी छीन ली।”
खिलाड़ी को राजनीति में सम्मान नहीं मिलता
अजय चौटाला ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा, “हर किसी की अपनी सोच होती है। हमने खिलाड़ियों को सम्मान दर्जा दिया है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी राजनीति में आता है, तो वह केवल एक नेता बन जाता है। इससे खिलाड़ी को सम्मान नहीं मिलता और ऐसा लगता है कि वह खेल के बहाने राजनीति में आना चाहता है। यदि कोई खिलाड़ी राजनीति में आता है, तो वह अपने खेल के साथ खिलवाड़ कर रहा है।”
पहली लिस्ट में विनेश का नाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से पहली लिस्ट 6 सितंबर की शाम को जारी की गई थी। इस लिस्ट में 28 विधायकों के साथ ही विनेश फोगाट का भी नाम शामिल था। विनेश के शामिल होने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस ने उन्हें जुलाना से उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन