Haryana News: करनाल पहुंचे सीएम सैनी, बोले- जल्द होंगी 50 हजार नई भर्तियां, 900 करोड़ से बनेंगी गांवों में चौपालें

नरेन्द्र सहारण, करनाल। Haryana News: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में 50 हजार नई भर्तियां की जाएंगी। सरकार ने गरीबों के हित में कई निर्णय लिए हैं और आगे भी लिए जाएंगे। वहीं ग्रामीण विकास पर भी प्रदेश सरकार का फोकस है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर वर्ग की चौपालों के निर्माण पर भी सरकार की ओर से 900 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जोकि जल्द ही ग्राम पंचायतों के खातों में पहुंच जाएगी।

सब मिलकर बनाएं  यात्रा को सफल

बृजमंडल यात्रा को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि नूंह की स्थिति पर भी नजर है। सब मिलकर इस यात्रा को सफल बनाएं। यह आस्थाओं की यात्रा है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम

 

मुख्यमंत्री करनाल में दो दिवसीय प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। धन्यवादी दौरे के दौरान उन्होंने लोकसभा और करनाल विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। करनाल के गांव रतनगढ़, सेक्टर-16 और पार्श्वनाथ सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ये कहा

 

उत्तर प्रदेश सरकार के दुकानों पर नेम प्लेट वाले फरमान पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस पर सीएम नायब सैनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी तो नहीं की, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सिर माथे पर है। लेकिन जो धार्मिक प्रवृति के लोग होते है, उन्हें नहीं पता होता कि किस दुकान पर क्या बनता है, क्या नहीं।

नौकरियों का सवाल भी बोले सीएम

 

इकनोमिक सर्वे के अनुसार, सालाना 79 लाख नौकरियां देने की जरूरत है, इस सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि लगातार नौकरियां देने का काम सरकार कर रही है। जहां पर आवश्यकताएं है, वहां पर सरकार ध्यान कर उस क्षेत्र को विकसित कर नौकरियों को पूरा करेगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्षो में भारत ने एक नई करवट ली है। कांग्रेस सिर्फ बातें करती रही है। कांग्रेस के समय में जिस गति से विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया। कांग्रेस के समय में एक परिवर्तन जरूर आया, जो उनके नेता थे, उनमें परिवर्तन जरूर आया है।

रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनते सीएम नायब सैनी।

बजट पर बोले सीएम

 

आने वाले बजट को लेकर उन्होंने कहा कि अमृतकाल को लेकर बजट होगा। यह विकसित भारत का मजबूत नींव रखने वाला बजट होगा। इस बजट से हर वर्ग को लाभ मिलने वाला है। यह बजट को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा।

बिजली सरचार्ज माफ

 

हरियाणा सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन परिवारों का बिजली कनेक्शन दो किलोवाट तक है, उनके बिजली बिल में से सरचार्ज माफ कर दिया गया है अब जितने यूनिट खर्च होंगे, उतने का ही बिल आएगा, जिसका फायदा प्रदेश के लाखों परिवारों को मिलेगा। एक महीने तक उपभोक्ता के बाहर जाने पर उसका बिल शून्य आयेगा।

गांवों में भी शहर की तर्ज पर सुविधाएं

 

सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया है, अब गांवों के लोगों को भी शहर की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाभार्थियों को मकान बनाकर देने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। गांवों के विकास को और तेज गति से आगे बढ़ाना है।

ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते सीएम नायब सैनी।

विपक्ष नहीं चाहता गरीब के बेटे को नौकरी मिले

भर्ती रोक गैंग के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि यह एक विपक्ष का षड्यंत्र होता है, जो सिर्फ चाहता है कि युवाओं को रोजगार न मिले। कोर्ट के अंदर हम लड़ाई लड़ते है और युवाओं को न्याय दिलवाते है। कांग्रेस न तो अपने कार्यकाल में युवाओं को कोई रोजगार दे पाई और अगर रोजगार भी दिया तो उसमें भी भ्रष्टाचार किया।

वे बताए कि उन्होंने कितनों को रोजगार दिया और कितना भ्रष्टाचार हुआ। आज बिना पर्ची और खर्ची के रोजगार मिला है और कांग्रेस को मिर्च लग रही है, क्योंकि उनकी दुकानदारी बंद हो चुकी है। उन्हें यह बात हजम नहीं हो रही कि गरीब आदमी के बेटे को फ्री में नौकरी कैसे मिल रही है।

झूठ बोलकर गुमराह करने वालों से रहें सावधान

सीएम सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का केवल वादा किया था, न प्लाटों के कागज दिये और न कब्जा। जबकि हमारी सरकार ने ऐसे 20 हजार लोगों को प्लाटों का कब्जा भी दिया और कागज भी। जो बच गए हैं, उन्हें भी प्लाट दिये जायेंगे। कांग्रेस झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है।

सावन के पहले दिन कार्यकर्ता द्वारा लाए गए घेवर को खाते सीएम नायब सैनी।

आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे कांग्रेस और आप

कांग्रेस पार्टी के समय में न तो लोगों को बिजली मिलती थी और न ही गैस सिलिंडर। अब 24 घंटे बिजली मिल रही है। साथ ही सहजता के साथ रसोई गैस भी उपलब्ध है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को गाली भी देते हैं और गले भी मिलते हैं।

इन कार्यक्रमों में की शिरकत

सीएम नायब सैनी ने सोमवार सुबह पहले पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी। उसके बाद करनाल में वह ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। फिर गांव रतनगढ़, सिंदूरिया पैलेस, वार्ड नंबर 16 के चांदसराय, गौशाला रोड स्थित सैनी धर्मशाला और सबसे अंत में पाश्चात्य नगर में पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी यहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed