Haryana News: सरकारी विभागों को मैनपावर देने वाले ठेकेदार ने PF व ESI में करोड़ों का किया गबन, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, पानीपत : Haryana News: सरकारी विभागों को मैनपावर देने वाली सेक्टर 13-17 स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूएफ सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी के ठेकेदार द्वारा पीएफ और ईएसआइ में करोड़ों रुपये गबन करने का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि ठेकेदार ने नौकरी लगवाने के बाद पीड़ित के वेतन से 12 प्रतिशत पीएफ अंशदान काटा और 12 प्रतिशत सरकार से लिया। जबकि ठेकेदार ने एक भी रुपया पीड़ित के खाते में जमा नहीं कराया। इसके अलावा सरकार से दो प्रतिशत सर्विस चार्ज भी लेते रहे। एक पीडि़त ने पीएमओ में शिकायत दी। शिकायत पर जांच हुई तो पूरे फर्जीवाड़े का पता चला। पीएफ विभाग के अधिकारी ने मामले की शिकायत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

कंपनी के डायरेक्टर महिला व पुरुष ने ठगे रुपये

 

पुलिस को दी शिकायत में ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी-सह-प्रदाता टीआर सुबोध ने बताया कि सेक्टर 13-17 स्थित डब्ल्यूडब्ल्यूएफ सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिट कंपनी के पास सरकारी विभागों को मैनपावर देने का ठेका है। इस कंपनी के निदेशक सुषमा शर्मा व राजेश हैं। सरकार निदेशकों को दो प्रतिशत सर्विस चार्ज देती थी। निदेशक नौकरी पर लगवाने वाले व्यक्ति के वेतन से पीएफ व ईएसआइ का 12 प्रतिशत अंशदान काटते थे। उसके बाद ईपीएफओ की साइट से चालान डाउनलोड कर, उसकी फर्जी बिलिंग तैयार करते और उसे आयकर विभाग से पास कराकर 12 प्रतिशत हिस्सा लेते थे, लेकिन वेतन का 12 प्रतिशत अंशदान और सरकार से लिए 12 प्रतिशत हिस्सा उनके खाते में नहीं डालते थे। अब तक की जांच में सामने आया कि पीएफ व ईएसआइ की 2 करोड़ 76 लाख, 84 हजार, 510 रुपये की राशि का फर्जीवाड़ा किया है। इसके अलावा विभागीय जांच चल रही है, इसमें ओर राशि बढ़ने की संभावना है।

2015 से चल रही कंपनी, छह विभागों में दी मैनपावर

 

जांच में सामने आया कि 2015 से उक्त कंपनी सरकारी ठेके ले रही है। 2015 से अब तक छह विभाग व कंपनियों में वह मैनपावर का ठेका ले चुकी है और सैकड़ों लोगों को नौकरी पर लगवाकर उनका पीएफ व ईएसआइ अंशदान के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी कर चुके हैं। जांच में सामने आया कि उक्त कंपनी के निदेशकों ने एडीसी कार्यालय, राजस्व विभाग, आयकर विभाग, रिफाइनरी, बीएसएनएल, यूएचबीवीएनएल पंचकूला व रोहतक, जिला वन विभाग में स्वीपर, ड्राइवर, चौकीदार, पीएन, अकाउंट एसिस्टेंट, क्लर्क पद पर लोगों को नौकरी लगवाई है।

पीएफओ में शिकायत की, जांच हुई तो फर्जीवाड़े का पता चला

सुरजीत नामक व्यक्ति ने पीएमओ में शिकायत की जिसकी जांच पानीपत पहुंची। सहायक भविष्य निधि आयुक्त ने मामले की जांच के कमेटी गठित की। जिसकी जांच प्रवर्तन अधिकारी टीआर सुबोध व संजय ने की जिसमें फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। आरोपितों ने डाहर गांव निवासी विजेंद्र और बनी सिंह को आयकर विभाग में सिक्योरिटी गार्ड लगवाया और उनके पीएफ की 1 लाख 60 हजार 267 रुपये की राशि ठग ली।

जल्द होगी गिरफ्तारी

सेक्टर 13-17 थाना के जांच अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर सुषमा शर्मा व राजेश पर केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच शुरू कर दी है, जांच में जो भी हो आरोपित होगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Tag- Haryana News, Panipat News, contractor providing manpower, WWF Security Services Company, PF ESI Scam

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन