Haryana News: रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणवी युवाओं की वतन वापसी के प्रयास शुरू

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana News: रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणवी युवाओं की वतन वापसी के प्रयास शुरू हो गए हैं। भारतीय दूतावास ने मास्को में रूस के अधिकारियों से इन युवाओं की शीघ्र वापसी के लिए बातचीत की है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विदेश मंत्रालय के समक्ष यह मुद्दा उठाया था जिसके बाद रूस में अमानवीय यातनाएं झेल रहे कैथल, करनाल और अंबाला के बेबस युवाओं की सकुशल वापसी की कोशिशें शुरू हुई हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया था मुद्दा

 

सुरजेवाला ने विगत सात अप्रैल को रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा के युवाओं को वापस लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा था। पहले इन बेरोजगार युवाओं को काम दिलाने के बहाने मास्को ले जाया गया और फिर जबरन रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया गया। पिछले कई दिनों से यह सभी युवा अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और वे गंभीर संकट में हैं।

भारतीय दूतावास ने रूसी अधिकारियों से युवाओं की वापसी के लिए बातचीत की

 

विदेश मंत्रालय द्वारा रणदीप सिंह सुरजेवाला को लिखे पत्र में कहा गया है कि मास्को में भारतीय दूतावास ने रूस के अधिकारियों से इन युवाओं की शीघ्र वापसी के लिए बातचीत की है। साथ ही नई दिल्ली में भारत सरकार के विदेश सचिव ने इन युवकों को जबरन रूसी-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर भेजे जाने के मुद्दे को लेकर रूस के राजदूत से चर्चा की। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए भारतीय नागरिकों को भी इन जगहों से दूरी बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया है।

सैकड़ों युवाओं को कबूतरबाजी के जरिये विदेश में धकेल रहे हैं

 

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तुरंत बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि इस पूरे मसले पर खामोश बैठी हरियाणा की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री ने आज तक केंद्र से कोई गुहार नही लगाई। कब तक केंद्र सरकार कैथल के सात युवाओं व हरियाणा के सैकड़ों युवाओं को सुरक्षित घर वापस लाएगी। उन्होंने कहा कि जब कई महीनों से नौकरी बेचने वाले दलाल हरियाणा के सैकड़ों युवाओं को कबूतरबाजी के जरिये विदेश में धकेल रहे थे तो सरकार क्यों आंखें मूंदे रही।

यह युवा फंसे हैं युद्ध में

कैथल : मटोर निवासी बलदेव (32 वर्ष), राजेंद्र (30 वर्ष), मोहित (22 वर्ष), मंजीत (22 वर्ष), साहिल (22 वर्ष), रवि (24 वर्ष)
फतेहाबाद : गांव सुरेवाला निवासी मनदीप
करनाल : सांभली निवासी हर्ष (19 वर्ष)

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के आठ युवाओं को जेल का खौफ दिखाकर लड़वाया जा रहा रूस- यूक्रेन युद्ध

इसे भी पढ़ें: Karnal News: डोंकरों ने रुपयों के लिए जलती लकड़ी से जलाया, ममेरे भाइयों ने सुनाई आपबीती

Tag- Haryana News, Haryanvi youth trapped, Russia Ukraine war,  Kaithal News, Karnal News, Randeep Singh Surjewala

You may have missed