हरियाणा में महिला HCS अधिकारी गिरफ्तार: 1 लाख रिश्वत केस में ACB ने पकड़ा, 5 महीने से थीं फरार
नरेन्द्र सहारण, पंचकूला। हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 1 लाख रुपए के रिश्वत केस में हरियाणा सिविल सर्विसिज (HCS) अधिकारी मीनाक्षी दहिया को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी शुक्रवार रात को हुई, जिसके बाद उन्हें पंचकूला में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। यहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पहले, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
हाईकोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी
हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने इस मामले में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि मीनाक्षी दहिया के खिलाफ सबूत मौजूद हैं, जिसमें उनके रसोइए के माध्यम से 1 लाख रुपए की रिश्वत की वसूली का मामला शामिल है। 29 मई को उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया था। जस्टिस चितकारा ने कहा कि पुलिस ने रिश्वत की रकम बरामद की है और कॉल व ट्रांसक्रिप्ट से दहिया की संलिप्तता के संकेत मिलते हैं।
हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी
दहिया के वकील ने अग्रिम जमानत के लिए कई तर्क प्रस्तुत किए, जिसमें कहा गया कि न्यायिक हिरासत उनके और उनके परिवार के लिए अन्याय का कारण बन सकती है। हालांकि, न्यायमूर्ति चितकारा ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने सभी पहलुओं पर विचार किया था और कहा कि दहिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करना आवश्यक है, खासकर उस मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए जो अपराध में इस्तेमाल किया गया था।
स्टेनोग्राफर के माध्यम से रिश्वत मांगी
रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने दहिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सरकारी काम के बदले रिश्वत मांगी थी। शिकायत के अनुसार, दहिया ने 17 अप्रैल को अपने स्टेनोग्राफर के माध्यम से शिकायतकर्ता को बुलाकर एक लाख रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से मना किया और दहिया को रंगे हाथों पकड़वाने की योजना बनाई।
इस मामले में मीनाक्षी दहिया पिछले 5 महीनों से फरार थीं, जबकि ACB उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस के जरिए बातचीत को रिकॉर्ड किया गया था, जिससे एसीबी को दहिया की गिरफ्तारी में सफलता मिली।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन