Haryana News: अवकाश के दिनों में भी स्कूल बसों का किया जाएगा फिटनेस-टेस्ट, परिवहन आयुक्त ने दिए निर्देश

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा में आम कार्य दिवसों के अलावा अप्रैल माह 2024 में अवकाश के दिनों में भी स्कूल बसों का ‘फिटनेस-टेस्ट’ किया जाएगा। नियमों पर खरा पाए जाने पर बसों को “फ़िटनेस-सर्टिफिकेट” दिया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने राज्य के सभी जिला परिवहन अधिकारियों ( सचिवों ) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने -अपने क्षेत्र के स्कूलों को सूचना भिजवा दें कि उनकी सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की पासिंग के लिए सामान्य दिवसों पर तो फिटनेस टेस्ट किया ही जाएगा। साथ ही अप्रैल माह में 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 27 अप्रैल तथा 28 अप्रैल 2024 को अवकाश के दिनों में भी स्कूल बसों का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। ‘फिटनेस-सर्टिफिकेट’ के लिए संबंधित जिला में गठित बोर्ड द्वारा सभी मापदंडो पर खरा पाए जाने पर उनको ‘फिटनेस-सर्टिफिकेट’ दे दिया जाएगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि जिस जिला में हरियाणा रोडवेज का फोरमैन/ एमवीआई उपलब्ध नहीं होगा, वहां पर रोडवेज का वर्क्स -मैनेजर बोर्ड का हिस्सा होगा। परिवहन आयुक्त ने उक्त निर्देशों का अक्षरशः पालन करने को कहा है।

महेंद्रगढ़ में हादसे में हुई थी छह बच्चों की मौत

आपको बात दें कि पिछले 11 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिले के गांव उन्हाणी में चालक के शराब पीने के कारण एक प्राइवेट स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें छह बच्चों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल करीब 35 बच्चों में से 12 बच्चों को रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम रेफर कर दिया गया था। जबकि 11 बच्चों का यहीं पर उपचार किया गया था। हालांकि, इन बच्चों में से भी कई की हालत गंभीर थी, लेकिन अस्पताल डाक्टरों ने भी बच्चों के उपचार के लिए काफी गंभीरता दिखाई। उसके बाद शासन-प्रशसन जागा है। अब बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

Tag-Haryana News, Fitness test of school buses, Transport Commissioner, School Bus

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed