Haryana News: तिहाड़ जेल से आकर गैंगस्टर काला जठेड़ी ने मां की चिता को दी मुखाग्नि, दवा के धोखे में पी लिया कीटनाशक

मां कमला को मुखाग्नि देता गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी।

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत: Haryana News: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी छह घंटे के पैरोल पर आकर मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस संदीप को गांव जठेड़ी लेकर पहुंची थी। सुरक्षा को लेकर सोनीपत पुलिस ने भी कड़े प्रबंध किए थे। गांव की ओर जाने वाले वाहनों की जांच की गई। कोर्ट ने 11 बजे से शाम 5 बजे तक की पैरोल दी थी। इसके बाद काला जठेड़ी संदीप को वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया। लारेंस बिश्नोई के सिंडिकेट में शामिल काला जठेड़ी पर विभिन्न राज्यों में हत्या सहित 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बीते चार महीने में दूसरी बार काला जठेड़ी पैरोल पर बाहर आया है। इससे पहले वह लेडी डान अनुराधा चौधरी से शादी करने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था।

कीटनाशक पीने से हुई मौत

गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां कमला की बुधवार को संदिग्ध अवस्था में कीटनाशक पीने से मौत हो गई। स्वजनों ने पुलिस को बताया है कि दवा के धोखे में कीटनाशक पीने से उसकी हालत बिगड़ी। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हुई है। स्वजन ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्वजन ने पैरोल की अर्जी लगाई थी। गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया था। जिसके बाद गांव में पुलिस सुरक्षा के बीच कमला का अंतिम संस्कार किया गया।

30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है काला जठेड़ी पर

काला जठेड़ी फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, फिरौती, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे मामले शामिल हैं। काला जठेड़ी को 30 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। उस पर दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगाया हुआ है।

काला जठेड़ी की गिरफ्तारी पर रखा गया था सात लाख का इनाम

काला जठेड़ी को लारेंस बिश्नोई का खास माना जाता है। वह हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उस पर सात लाख रुपये का इनाम रखा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा कई राज्यों की पुलिस उसे ढूंढ रही थी। हालांकि उसे स्पेशल सेल ने ही गिरफ्तार किया। फरारी के दौरान उसने ही लारेंस गैंग को संभाला हुआ था।

सुर्खियों में रही थी लेडी डान से शादी

काला जठेड़ी ने लेडी डान अनुराधा चौधरी से 12 मार्च को दिल्ली के द्वारका स्थित एक बैंक्वेट हाल में शादी की थी। इसके बाद जठेड़ी को पुलिस सुरक्षा में वापस दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed