Haryana News: कलायत के प्राचीन कपिल मुनि सरोवर में फूटी सरस्वती की सुनहरी जलधारा, जानें क्या है आगे की योजना

नरेन्द्र सहारण, कलायत (कैथल) : Haryana News: कलायत के प्राचीन श्री कपिल मुनि सरोवर में गुरुवार को सरस्वती नदी के पवित्र पानी के सुनहरी कण मिले हैं। सरोवर के तलहट पर उभरे गोलाकार आकृति के गड्ढों से जो पानी बह रहा है, वह पड़ताल में प्रथम दृष्ट्या सरस्वती नदी का पाया गया है। इसके मद्देनजर विलुप्त सरस्वती नदी के पानी को उपयोगी बनाने के लिए सरस्वती बोर्ड की ओर से तीर्थ पर एक घाट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के साथ मिलकर एक कुआं सरोवर में खुदवाया जाएगा। इसके जरिये नीचे से धारा प्रवाह से निकलने वाले पानी को सुगम रास्ता दिया जाएगा।

सरोवर के पानी के नमूने लिये

सरोवर में विभिन्न स्थानों से फूटी जलधारा का मुआयना करने पहुंचे सरस्वती बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने नदी के विकास से जुड़ी भावी योजना की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्थानों से सरोवर के पानी के नमूने लिये। श्मशान भूमि के साथ सटे सरोवर के हिस्से में सैंपल लेने को 20 फीट लंबी सीढ़ी लगाई गई। डिप्टी चेयरमैन खुद सरोवर में नंगे पांवों से उतरकर पानी के पांच नमूने लेकर बाहर आए। उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरस्वती बोर्ड के चेयरमैन हैं। सीएम से इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर उनकी बात हुई है। उनकी सोच पवित्र नदी को विकसित करना है।

प्राचीनतम पैलियो चैनल पर है धाम

धुम्मन सिंह किरमच ने बताया कि प्राचीन कपिल मुनि तीर्थ सरस्वती के प्राचीनतम पैलियो चैनल पर स्थित है। ओएनजीसी व इसरो से मिलकर यहां कुएं खुदवाए जाएंगे। 2005 में भी इसी तीर्थ में सरस्वती की धारा फूटी थी। उस समय इन संस्थानों की तरफ से निदेशक डा. एके गुप्ता और डा. कल्याण रमण ने कलायत का दौरा किया था। फिर इसरो से शोध करके इसके निदेशक डा. बीके भद्रा ने रिपोर्ट दी थी। इसमें इसरो के द्वारा लिये गए चित्रों से यह साबित होता है कि सरस्वती यहीं से युगों युगों से बहती आई है। चित्रों से यह साबित होता है कि यही सरस्वती का पवित्र जल है। वर्ष 2007 में भी जलधारा फूटी थी। तब धुम्मन सिंह स्वयं सरस्वती नदी शोध संस्थान के संस्थापक दर्शन लाल जैन, मुख्यमंत्री के एडवाइजर भारत भूषण भारती व अन्य टीम सदस्यों के साथ कलायत पहुंचे थे।

Tag- Haryana News, Saraswati River, ancient Kapil Muni Sarovar, Kalayat News, Kaithal News, Dhumman Singh Kirmach

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed