Haryana News: दाखिले के लिए बच्चों का टेस्ट नहीं ले सकेंगे सरकारी और निजी स्कूल
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana News: हरियाणा में अब कोई निजी या सरकारी स्कूल दाखिले के लिए विद्यार्थियों का टेस्ट नहीं ले सकेगा। सरकारी स्कूल से आठवीं पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को नेबरहुड विद्यालय को स्क्रीनिंग किए बगैर दाखिला देना होगा। अगर कोई नेबरहुड स्कूल नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए बच्चे का टेस्ट लेता है तो पहली बार में 25 हजार और फिर हर मामले में 50 हजार रुपये तक जुर्माना किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
नेबरहुड विद्यालय की श्रेणी में वह स्कूल आते हैं, जो बच्चे के निवास से पैदल दूरी के भीतर स्थित हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार के पास शिकायत पहुंची थी कि कुछ विद्यालयों द्वारा बच्चों को दाखिले से पहले टेस्ट लिए जा रहे हैं, जो शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 13 का खुला उल्लंघन है। नियमानुसार कोई भी स्कूल किसी बच्चे को प्रवेश देते समय न तो कोई कैपिटेशन शुल्क लेगा और न ही बच्चे या उसके माता-पिता का टेस्ट लेगा। ऐसा करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यार्थी को तुरंत दाखिला देना होगा
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चों के प्रवेश से पहले टेस्ट लिए जा रहे हैं, वहां इसे तुरंत बंद कराया जाए। नेबरहुड स्कूल को कोई टेस्ट नहीं लेकर विद्यार्थी को तुरंत दाखिला देना होगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 13 का पालन सुनिश्चित करेंगे। सभी राजकीय विद्यालयों को भी निर्देशित किया गया है कि सरकारी स्कूल से आठवीं पास करने वाले विद्यार्थी का नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए नेबरहुड स्कूल द्वारा कोई टेस्ट न लिया जाए।
Tag- Haryana News, Government schools, private schools, admission test of children
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन