Haryana News: महेंद्रगढ़ हादसे की तीन दिन में सरकार ने मांगी रिपोर्ट, परिवहन विभाग के सहायक सचिव को किया निलंबित

नायब सैनी।
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana News: महेंद्रगढ़ के कनीना के उन्हानी गांव में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार ने परिवहन विभाग के सहायक सचिव को निलंबित कर दिया है। परिवहन मंत्री असीम गोयल के निर्देश पर परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश देते हुए तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (रोड सेफ्टी) को इस घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
महेंद्रगढ़ में हुए सड़क हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में चार बच्चे एक ही गांव के थे। इस घटना के बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश जारी किए, जिसके चलते हरियाणा के परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर डीटीओ कम सचिव आरटीए महेंद्रगढ़ एट नारनौल कार्यालय में बतौर सहायक सचिव तैनात प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि डीटीओ को निलंबित क्यों नहीं किया गया है। अक्सर ऐसे हादसे होने पर निचले अधिकारियों को ही सजा दी जाती है।
बगैर वैध दस्तावेजों के सड़क पर चल रही थी बस
सहायक सचिव को निलंबित करने के आदेशों में कहा गया है कि जीएल पब्लिक स्कूल की बस नंबर एचआर-66ए-7514 बगैर वैध दस्तावेजों को सड़क पर चल रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप बस हादसे का शिकार हो गई और बच्चों की मौत हो गई। निलंबन के आदेशों में कहा गया है कि सहायक सचिव प्रदीप कुमार की अपने क्षेत्र में यह जिम्मेदारी थी कि वह वाहनों की नियमित जांच करें। इस जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभाने और आज हुए हादसे के बाद उन्हें निलंबित किया गया है। परिवहन आयुक्त ने एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (रोड सेफ्टी) को इस घटना की विस्तृत जांच करके तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के चीफ़ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले में उपायुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी की लापरवाही मिलती है तो सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी
सीएम नायब सैनी ने महेंद्रगढ़ की उपायुक्त से मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जिला महेंद्रगढ़ के कनीना खंड के गांव उन्हानी में स्कूल बस की दुर्घटना में बच्चों के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर मृतक बच्चों की आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। नायब सिंह ने कहा कि इस हादसे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हादसे में घायल हुए बच्चों की जल्द ठीक होने की कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है। उन्होंने जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता से भी पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजने को कहा है।
Tag- Haryana News, Haryana Government, Mahendragarh Bus Accident, Transport Department Assistant Secretary suspended, Nayab Singh Saini, Haryana GovernmentBal Kranti Trust, School Vehicle Policy