Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से साढ़े सात लाख रुपये ठगे, जर्मनी की जगह रूस भेजा, जानें फिर क्या हुआ

नरेन्द्र सहारण, गन्नौर : Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से 7 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जब अपने पैसे वापिस मांग रहे हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित युवकों ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी है। शिकायत में चिरस्मी गांव के विशाल, समालखा के भोड़वाल माजरी के रहने वाले नीटू व पलवल के जटोला गांव के रहने वाले जतिन ने बताया कि उनकी जानकारी कैथल जिले में पूंडरी के रहने वाले ज्योति और गुरजीत से इंस्टग्राम के माध्यम से हुई थी। ज्योति और गुरजीत ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह निश्चित समय में उनका जर्मनी देश का वर्क वीजा लगवा कर उन्हें जर्मनी भेज देंगे। इसके लिए उन्होंने विशाल, नीटू व जतिन से सात लाख 50 हजार रुपये की मांग की।

जर्मनी की जगह रूस वीजा पर भेजा

 

ज्योति व गुरजीत की बातों में आकर तीनों युवकों ने ज्योति के खाते में चार लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद ज्योति व गुरजीत ने कहा कि उनका रूस देश में टूरिस्ट वीजा लगवा दिया है। रूस जाने के बाद उन्हें तीन साल का वर्क परमिट मिल जाएगा। इस पर उन्होंने आरोपियों को बकाया तीन लाख 50 हजार रुपये नकद दिल्ली एयरपोर्ट पर सौंप दिए। आरोप है कि रूस जाने के बाद उन्हें वर्क परमिट नहीं मिला और उन्हें रूस से डिपोर्ट कर दिया गया।

अपने खर्च से स्वदेश लौटे

इसके बाद वह 75 हजार रुपये खर्च पर वापस स्वदेश लौटने को मजबूर हुए। भारत आने पर जब उन्होंने आरोपितों से रुपये वापिस मांगे तो आरोपितों ने कहा कि यदि रुपये मांगे तो जान से मरवा देंगे। पीड़ितों की शिकायत पर गन्नौर थाना पुलिस ने आरोपित ज्योति व गुरजीत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन