Haryana News: जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने जीता हिंद केसरी खिताब, किया जाएगा जोरदार स्वागत

नरेन्द्र सहारण, जींद। Haryana News: हरियाणा के जींद के जुलाना के जैजैवंती गांव के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिंद केसरी का खिताब जीता है। उन्होंने खिताब जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव पहुंचने पर विजेता पहलवान का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

9 बार नेशनल में मेडल जीत चुका है पुष्पेंद्र मलिक

 

पुष्पेंद्र मलिक के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि उनके परिवार का सपना था कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पुष्पेंद्र मलिक इससे पहले 9 बार नेशनल में मेडल जीत चुका है। इसके अलावा जुनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। 7 अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को 5 मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया।

ओलंपिक में देश का नाम रोशन करेगा

 

गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। पुष्पेंद्र मलिक ने कुश्ती की शुरूआत छोटूराम स्कूल गतौली से की। उसके बाद प्रताप स्कूल में साई कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच ओमप्रकाश दहिया और फिलहाल राईपुर अखाड़ा में कोच कुलदीप सहरावत कोच के निर्देश में प्रशिक्षण जारी रखे हुए हैं। परिजनों को उम्मीद है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के नाम गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का काम करेगा।

Tag- Haryana News, Jaijaivanti wrestler, Pushpendra Malik, Hind Kesari title, Jind News

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: फिर उभरा अनिल विज का दर्द: पूर्व गृहमंत्री बोले- मुझ पर भरोसा नहीं तो साथ काम क्यों करना

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed