Haryana News: जानें क्यों हरियाणा में नहीं चलेगा उत्तर प्रदेश का आयुष्मान कार्ड, सामने आया ये कारण

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र: Haryana News: उत्तर प्रदेश के आयुष्मान कार्ड को एलएनजेपी अस्पताल ने चलाने से मना कर दिया। इस वजह से उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी निवासी परमेश्वर को सरकारी अस्पताल में भी आपरेशन के पैसे देने पड़े। परमेश्वर आपरेशन करवाने के लिए कभी आयुष्मान केंद्र तो कभी अधिकारियों के चक्कर काटता रहा। जब कोई समाधान नहीं निकला तो आखिर में परमेश्वर को पैसे देकर इलाज करवाना ही रास्ता दिखा। वहीं जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इसे पोर्टल की दिक्कत बताकर पल्ला झाड़ लिया। उनके मुताबिक आयुष्मान योजना का नया पोर्टल दूसरे राज्यों के पोर्टल से नहीं जुड़ पाया, इसकी वजह से दूसरे राज्यों के मरीजों की आयुष्मान आइडी नहीं खुल रही। ऐसे में भारत सरकार की आयुष्मान योजना राज्यों की सीमाओं में उलझकर रह गई है।

बाबू जी कहां जाएं अब, आयुष्मान कार्ड को चलाने से कर रहे मना

उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी के थाना सलोन स्थित गांव पूरे दूबे दिलावलपुर निवासी परमेश्वर ने बताया कि उन्हें हर्निया का आपरेशन बताया था। आज की डेट दे रखी थी तो वह आयुष्मान कार्ड लेकर पहुंच गए। यहां आकर आयुष्मान केंद्र वाले बता रहे हैं कि इस पर आयुष्मान नंबर ही नहीं है। अब आपरेशन की पांच हजार रुपये सरकारी फीस बताई है।

दूसरे राज्य अभी नए पोर्टल से नहीं जुड़ पाए : डा. रमेश सभ्रवाल

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल ने बताया कि दूसरे राज्य से आए मरीज को आपरेशन की फीस अदा करनी पड़ती है। यह नियम है। उनके पास भी यह जानकारी आई है कि दूसरे राज्यों का पोर्टल अभी नए पोर्टल से नहीं जुड़ पाया है। इसकी वजह से राज्य से बाहर के मरीजों की आयुष्मान आइडी पोर्टल नहीं उठा रहा। इसमें दो से तीन दिन लग सकते हैं। मरीज का हर्निया का आपरेशन है जो नियोजित होता है इसे कुछ दिन आगे किया जा सकता है।

अभी किसे मिलता है लाभ?

 

जिन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलता है, तो इसमें कई लोग शामिल हैं, जैसे-

– अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
– जिनके पास बीपीएल कार्ड है
– अगर आप निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
– अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
– अगर आपके परिवार में कोई दिव्यांग है
– आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं आदि।

क्या लाभ मिलता है?

 

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सबसे पहले पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद इस कार्ड को लेकर कार्डधारक को उस अस्पताल में जाना होता है] जो योजना में पंजीकृत है। फिर ये कार्ड दिखाकर आप अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed