Haryana News: मेवात की एमबीबीएस छात्रा की किर्गिस्तान में मौत, जानें कैसे हुआ यह हादसा

नरेन्द्र सहारण, नूंह : हरियाणा के मेवात के हथीन खंड के गांव लखनाका की एक मेडिकल छात्रा तनु खान की किर्गिस्तान में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई। मृतक तनु खान एमबीबीएस करने के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर में ही किर्गिस्तान गई थी। तनु का परिवार फ़िलहाल पानीपत में रहता है। हालांकि, उनका पैतृक गांव लखनाका है, जो पलवल जिले के हथीन खंड में पड़ता है। किर्गिस्तान से तनु का शव हवाई जहाज के माध्यम से स्वदेश लाया जा रहा है। घटना के बाद गांव लखनाका में शोक का माहौल व्याप्त है।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

गांव के सरपंच ईशा खान के मुताबिक तनु खान एमबीबीएस कोर्स में पहली वर्ष की छात्रा थी। 14 मई को वह अपनी सहेलियों के साथ हास्टल से निकल कर एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए पास के बाजार गई थी, जहां सड़क पार करते समय तेज गति से आ रहे एक वाहन की चपेट में आने के कारण तनु गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल तनु को किर्गिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि वह कोमा में चली गई थी। 15 दिनों तक उसका इलाज वहां के एक अस्पताल में चलता रहा। बीते बुधवार को इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली। घटना के बाद से गांव लखनका में शोक का माहौल है। मृतक के स्वजन के अनुसार तनु के शव को लखनाका गांव में अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा है। शुक्रवार देर शाम तक गांव में शव के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed