Haryana News: कनीना स्कूल बस हादसे पर महापंचायत, 6 बिंदुओं पर शासन-प्रशासन की ओर सप्ताहभर में कार्रवाई का दिया अल्टीमेटम

उन्हाणी गांव में महापंचायत।

नरेन्द्र सहारण, कनीना। Haryana News: पिछले महीने 11 अप्रैल को स्कूल बस हादसे में मृतक तथा घायल बच्चों के परिजन को न्याय देने की मांग को लेकर उन्हाणी गांव में न्याय महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत की अध्यक्षता समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने की। इसमें जिला के अनेक गांवों से सरपंच, पंच, पंचायत समिति मेंबर, जिला प्रसिद्ध मेंबर, नम्बरदार, सामाजिक राजनैतिक गणमान्य सहित इलाके के हजारों लोगों ने भाग लिया।

पीड़ित परिवारों की अनदेखी का आरोप

 

महापंचायत की शुरुआत में मृतक बच्चों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। महापंचायत को कनीना पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, बलवान फौजी, अजय यादव, अभय सिंह, संदीप यादव, बलवान सरपंच, पंकज सरपंच, लखनलाल जांगड़ा, हरिओम सरपंच, वीरपाल सरपंच, रामनिवास बंसल सरपंच, विजय सिंह चेयरमैन, महिपाल नम्बरदार, अजीत पार्षद, लीलाराम पार्षद, सतनारायण एडवोकेट, राधेश्याम शर्मा ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन पर पीड़ित परिवारों की अनदेखी का आरोप लगाया। हरेंद्र शर्मा ने जमकर सरकारी स्कूलों की तारीफ की और निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की अपील की।

ये हैं मांगे

 

अंत में महापंचायत में छह सूत्री सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार से बस हादसे की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने, एफआईआर में दर्ज आरोपित सुभाष को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई करने, मृतक बच्चों के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा मृतक बच्चों को बलिदानी का दर्जा देने, घायल बच्चों के परिवार को 50-50 लाख रुपये आर्थिक सहायता तथा राज्य सरकार की तरफ से ताउम्र मुफ्त इलाज सुविधा देने और इस केस में अमानवीय व्यवहार करने के लिए थानेदार को तत्काल निलंबत कर तबादला करने की मांग रखी गई। महापंचायत में चेतावनी दी गई कि राज्य सरकार ने 17 मई तक उक्त मांगों को पूरा करने की कार्रवाई नहीं की तो 20 मई को उपमंडल अधिकारी नागरिक कनीना के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है जिनके विरुद्ध जांच होनी चाहिए, वही जांच कर रहे हैं। उच्चतम न्यायालय से इस त्रासदी की जांच की मांग की है।

मांगे नहीं मानी तो 20 मई को एसडीएम कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन

इसके साथ ही महापंचायत में सभी ने सामूहिक रूप से सरकार को 17 मई तक का समय दिया है। यदि सरकार उक्त मांगों को नहीं मानती है तो परिणामस्वरूप 20 मई को एसडीएम कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया जाएगा। महापंचायत में अनेक गांव के पंच- सरपंच, लम्बदार, पीडि़त बच्चों के परिजनों समेत संजय सरपंच, सुरेश सरपंच, बलवान सरपंच, पंकज सरपंच, राजेश मास्टर, रमेश चेयरमैन, राधेश्याम, धोलिया चेयरमैन, बलवान फ़ौजी, अभिमन्यु राव, अजय यादव, महिपाल, मनदीप व संदीप यादव मौजूद रहे।

 

Tag- Haryana News, Nayay Mahapanchayat, Kanina school bus accident, Mahapanchayat in Unhani village, Mahendragarh school bus accident

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed