Haryana News: गेहूं की सरकारी खरीद पर अब किसानों को नहीं देना पड़ेगा सफाई का लेबर शुल्क

नरेन्द्र सहारण, रोहतक। Haryana News: हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड में लिखित आदेश पत्र भेज कर हरियाणा के सभी आढ़तियों को निर्देश दिए। हरियाणा के मंडियों में गेहूं की आवक पुरजोर चल रही है। इसी बीच हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने किसानो से सफाई लेबर शुल्क लिए जाने बाबत आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि गेंहू तथा सरसों के लेबर रेट को पुनः निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अनुसार अब सरकारी खरीद पर सफ़ाई का शुल्क अब आढ़तियों द्वारा वहन किया जाएगा। अतः सभी आढ़तियों को निर्देश दिए जाते है कि किसान से किसी भी प्रकार का खर्चा न लिया जाए न ही J फार्म में लगाया जाए क्योंकि सरकारी खरीद पर अन्य सभी खर्चे (Labour Rate) परचेज एजेंसी द्वारा वहन किए जाएंगे।
किसानों को मिली राहत
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को राहत प्रदान करने के लिए यह कार्य किया गया है। इस आदेश पत्र के जारी करने का उद्देश्य यह है कि किसान को फसल सरकारी खरीद पर किस प्रकार का सफाई लेबर शुल्क नहीं देना होगा। अगर कोई भी आढ़ती इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
रात में बारिश शुरू होने से किसानों की फूली सांसें
कैथल। उधर, सोमवार को सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे और रात में बारिश शुरू हो गई। मौसम के हाल देखकर किसानों की सांसें फूली हैं क्योंकि गेहूं की फसल की कटाई जारी है और इसके साथ ही मंडी में भी गेहूं की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है।
उनका कहना है कि यदि बारिश तेज होती है तो किसानों को दोनों ओर से परेशानी है। मंडी में गेहूं भीगेगा और खेतों में कटाई का कार्य बाधित होगा। इसलिए किसानों का कहना है कि अब बारिश न हो तो ही अच्छा होगा, क्योंकि किसानों का गेहूं का कार्य अभी शुरू हुआ है।
गौरतलब है कि सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। बारिश होने के डर से किसान भी अपनी फसलों को समेटने में जुटे हुए हैं। दिन रात किसानों ने गेहूं की फसल के लिए कंबाइन से कटाई शुरू कर दी है ताकि बारिश होने से पहले पहले गेहूं की फसल को समेट लिया जाए और किसी प्रकार का नुकसान न हो।
Tag-Haryana News, Haryana farmers, cleaning labor charges, Haryana government, wheat purchase
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन