Haryana News: कॉलेज प्राध्यापक का अश्लील आचरण, छात्राओं ने की शिकायत; जांच कमेटी का गठन

नरेन्द्र सहारण, गुहला-चीका/कैथल। Kaithal News:एक कॉलेज में एक प्राध्यापक की ओर से छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो का लिंक डालने का मामला सामने आया है। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य से छात्राओं ने प्राध्यापक की शिकायत की है। इसके बाद प्राचार्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जैसे ही ग्रुप में डाले गए लिंक को खोला तो उनमें आई वीडियो को देखकर वे सन्न रह गईं। इस बात से छात्राओं में काफी नाराजगी देखी गई। छात्राओं ने इस बारे में अपने अभिभावकों को भी अवगत कराया। इसके बाद कई अभिभावक व सामाजिक लोगों ने कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य से भी मुलाकात की।

महिला थाना कैथल की प्रभारी ने किया कॉलेज का दौरा

 

कार्यवाहक प्राचार्य ने अभिभावकों को बताया कि कॉलेज ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। उनके अनुसार यदि प्राध्यापक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उपासना के निर्देशों पर महिला थाना कैथल की प्रभारी रेखा रानी ने भी कॉलेज का दौरा कर छात्राओं से बात की। महिला थाना प्रभारी रेखा ने छात्राओं को निर्भीक होकर अपनी बात कहने के लिए प्रेरित किया। इस मामले में महिला थाना की पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

पहले भी विवादों में रह चुका प्राध्यापक

 

कॉलेज के जिस प्राध्यापक पर छात्रों को अश्लील लिंक भेजने के आरोप लगे हैं, वह प्राध्यापक पहले भी गुमनाम चिट्ठियों के कारण विवादों में रह चुका है। लगभग दो वर्ष पहले भी छात्राओं ने मुख्यमंत्री, उपायुक्त कैथल, कालेज प्रबंधन व स्थानीय मीडिया को गुमनाम चिट्ठियां लिख कॉलेज के एक प्राध्यापक पर सहित तीन लोगों के आचरण पर अंगुलियां उठाई थी। जिस प्राध्यापक पर आरोप लगे थे, वह संदिग्ध परिस्थितियों में कालेज की दूसरी मंजिल से गिर कर अपनी टांगें तुड़वा बैठा था और लंबे समय तक बिस्तर पर रहा था। उस समय भी मामले की कई स्तरों पर जांच हुई, लेकिन बाद में मामला शांत कर दिया गया था। अब फिर से प्राध्यापक पर ऐसी हरकत करने पर लोगों में उसके प्रति रोष है। वे प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन