हरियाणा में पटवारियों ने दो दिन की हड़ताल और बढ़ाई, 4 दिन बाधित रहेंगे काम

नरेंद्र सहारण, कैथल। हरियाणा सरकार की ओर से प्रकार की कोई सुनवाई न करने के विरोध में पटवारियों ने दो दिन की हड़ताल और बढ़ा दी है। शनिवार और रविवार के चलते अगले चार दिन लोगों के काम बाधित रहेंगे। पटवारियों ने दिनभर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

सरकार की ओर से नहीं हो रही सुनवाई

 

जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर 11 और 12 दिसंबर को धरना और सांकेतिक धरना जारी रहेगा। वे लगातार सरकार से वार्ता करने की मांग कर रहे हैं लेकिन वह सुनवाई नहीं कर रही। पूर्व महासचिव दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और पटवारियों की मांग पर ध्यान दें। महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार जल्द पटवारियों की मांग पूरी करे। इस मौके पर पूर्व प्रधान राजा राम, सुखबीर राणा, अशोक कुमार, रामनिवास शर्मा, हेमंत शर्मा, दलबीर सिंह, कृष्ण कुमार कानूनगो, सुमित, विरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, बलविंदर सिंह मौजूद रहे।

इन संगठनों ने दिया समर्थन

 

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन हरियाणा के राज्य महासचिव प्रेम चंद, जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष रामकली, प्रधान रमेश हरित, सीआईटीयू जिला सचिव नरेश, किसान संगठनों से हरमीत सिंह व इंद्र सिंह, सुखदेई आदि ने पटवारियों को समर्थन की घोषणा की। किसान इंद्र सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में कर्मचारियों ने उनका साथ दिया। आज हर किसान पटवारियों के साथ है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed