हरियाणा में 2 नए जिले बनाने की तैयारी, सीएम ने 4 मंत्रियों की सब कमेटी बनाई; 3 शहर राजस्व जिला बनेंगे

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana News: अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा की नायब सैनी सरकार चुनावी मोड में आ गई है। यही वजह है कि पूर्व सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल की मांगों को पूरा करने में सीएम सैनी खुद जुट गए हैं। हरियाणा में नए जिलों के गठन की मांग को सीएम सैनी ने अमलीजामा पहनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। एक के बाद एक अहम घोषणाएं करते जा रहे हैं।

नई सब कमेटी का गठन

उन्होंने नए जिलों के गठन की मांग को के लिए एक नई सब कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्यमंत्री को शामिल किया गया है। कमेटी का अध्यक्ष कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया है। इसके अलावा वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल, राज्यमंत्री महीपाल ढांडा और सुभाष सुधा को सदस्य बनाया गया है।

3 महीने में रिपोर्ट सौंपनी होगी

इसके अलावा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस और विकास एवं पंचायत विभाग के एसीएस व प्रधान सचिव भी कमेटी का सहयोग करेंगे। कमेटी को 3 महीने के भीतर रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। यह कमेटी गोहाना और हांसी को जिला बनाने की दिशा में संभावनाओं की तलाश करेगी।

राजस्व जिला बनाया जाएगा
इसके अलावा सूबे के 3 पुलिस जिले हांसी, डबवाली और मानेसर को राजस्व जिला बनाया जाएगा। सरकार के सूत्रों का कहना है कि उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार इन्हें राजस्व जिलों के रूप में मान्यता दे देगी।

इसी हफ्ते होगी कमेटी की मीटिंग

इसी हफ्ते कमेटी की पहली मीटिंग बुलाई जा सकती है। बैठक में कमेटी के निर्देश पर सभी जिलों के डीसी से रिपोर्ट मांगी जाएगी। जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर कमेटी नए जिलों के अलावा सब डिवीजन, तहसील व ग्राम पंचायत बनाने पर विचार करेगी। कमेटी अपनी रिपोर्ट सीएम सैनी को सौंपेगी और वह कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा कर अंतिम फैसला लेंगे।

हरियाणा में बढ़ सकते हैं 2 जिले

इससे पहले मनोहर लाल के कार्यकाल में पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की अध्यक्षता वाली सब कमेटी की सिफारिश पर चरखी दादरी को हरियाणा का 22वां जिला बनाया था। हालांकि, धनखड़ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी ने गोहाना और हांसी को भी जिला बनाने की सिफारिश की थी, लेकिन उस समय इसे माना नहीं गया। मौजूदा समय में भी हांसी, गोहाना, असंध, डबवाली और मानेसर को जिला बनाने की मांग उठ रही है।

126 हो जाएगी विधानसभा की संख्या

हरियाणा में परिसीमन से 2029 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कम से कम 126 विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे। फिलहाल हरियाणा में विधानसभा सीटों की संख्या 90 है। 2026 में परिसीमन के दौरान राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 126 होने का अनुमान है। लोकसभा सीटों की संख्या भी बढ़कर 10 से 14 हो सकती है। इस बढ़ोतरी के साथ हरियाणा राजनीतिक रूप से ताकतवर राज्य के रूप में उभरकर सामने आएगा।

भाजपा ने 15 उपमंडल बनाए

हरियाणा में मौजूदा समय में 80 सब डिवीजन, 94 तहसील, 49 सब तहसील, 140 ब्लॉक, 154 शहर और 6841 गांव हैं। भाजपा सरकार में मानेसर, नीलोखेड़ी, इसराना, छछरौली, नांगल-चौधरी, जुलाना, अंबाला कैंट, बाढड़ा, बड़खल, नारनौंद, बादली, उचाना, घरौंडा, पुन्हाना और रादौर को उपमंडल बनाया गया। इनके अलावा, तावडू और लाडवा को भी उपमंडल बनाया गया। इसके साथ ही 10 नई तहसीलें और तीन नई उप तहसीलें भी बनाई गईं।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed