हरियाणा में ईमानदार चोरों की अजीबोगरीब चोरी, पहले उड़ाए कार के चारों टायर; अगले दिन आटो में डालकर भेजे वापस

नरेन्द्र सहारण, करनाल। हरियाणा में सीएम सिटी करनाल में हुई एक चोरी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। यहां चोरों ने ऐसा कारनामा किया जो चर्चा का विषय बन गया। इस मामले को आप सुनेंगे तो कहेंगे कि चोरों के सीने में भी दिल होता है। यहां कर्ण कैनाल क्षेत्र में चोर एक गाड़ी के चारो पहिए चुरा कर ले गए, जिसके बाद गाड़ी हवा में झूलती नजर आई।
शाम होते-होते आई अच्छी खबर
टायर चोरी होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे-जैसे शाम ढली तो पीड़ित परिवार के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। एक आटो शाम को उसी जगह पर आता है और उसमें चोरी किए गए गाड़ी के टायर रखें हुए थे.। इसके बाद, कार चालक ने पुलिस को सूचना दी कि टायर वापस मिल गए हैं। ऐसे में पुलिस ने उसे थाने बुलाया ताकि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। अब सवाल उठता है कि चोर ईमानदार थे या फिर पुलिस और हवालात का डर इतना सताने लगा कि उन्होंने टायर वापस भिजवा दिए। अब ये तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन