Haryana News: तावडू के बेटे परवेज ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झटका गोल्ड
नरेन्द्र सहारण, नूंह : Haryana News: हरियाणा के मेवात जिले के तावड़ू के गांव चाहल्का के रहने वाले युवा एथलीट और बीते मई माह में अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित सेक आउटडोर चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले परवेज ने देश पहुंचने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक झटका है। हालांकि वह ओलंपिक क्वालीफाई के लिए स्टैंडर्ड टाइम में रेस पूरी करने से वंचित रह गए। लेकिन अमेरिका से अपने देश लौटने पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर परवेज की जमकर प्रशंसा हो रही है।
1500 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में जीता पदक
परवेज ने बीते शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर 3 में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एथलेटिक फेडरेशन आफ़ इंडिया के सहयोग से हरियाणा एथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा आयोजित हरियाणा की ओर से 1500 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, पंजाब और उड़ीसा के एथलीटों को पछाड़ते हुए तीन मिनट 42 सेकंड प्वाइंट 95 के साथ रेस पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया। हालांकि, परवेज ओलंपिक क्वालीफाई के लिए स्टैंडर्ड टाइम 3.33 मिनट में अपनी रेस पूरी नहीं करने से ओलंपिक क्वालीफाई से वंचित रह गए हैं। जिसका क्षेत्र के लोगों को मलाल तो है लेकिन फिर भी उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है। परवेज खान के नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाइयां दी जा रही है।
पिता ने निखारी बेटे की प्रतिभा
परवेज के पिता नफीस खान का कहना है कि परवेज शुरू से ही तेज दौड़ लगाता था, जिन्होंने शुरुआत में गांव की गली, सड़क और अरावली पहाड़ियों पर वह सुबह दौड़ लगाकर अभ्यास किया। दौड़ में परवेज बड़ी उम्र के बच्चों को पछाड़ने लगा तो पिता नफीस को एहसास हुआ कि बेटे को सही प्लेटफार्म मिलना चाहिए। अपने स्कूल और जिले के खेल प्रेमियों के सहयोग से परवेज ने सबसे पहले वर्ष 2018-19 में मुंबई में आयोजित रिलायंस फाऊंडेशन यूथ स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 800 और 2000 मीटर की स्पर्धाओं में भाग लेते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीते।
पहले भी कई मेडल जीत चुका है परवेज
2018-19 में ही दिल्ली एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 6 किलोमीटर में कांस्य पदक हासिल किया। फिर 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आंध्र के गुंटूर में 800 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। 2020 में खेलो इंडिया गेम्स गुवाहाटी असम में अंडर-17 में 800 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया। इस प्रकार शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 9th हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 में भी 1500 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया। वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करता रहा, उसी दौरान विदेशी कोचों की नजर परवेज पर पड़ी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन