Haryana News: 18 दिनों से चल रहा हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशन संघ का धरना समाप्त, 6 सूत्री मांगों को लेकर बनीं सहमति

नरेन्द्र सहारण, करनाल। Haryana News: हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशन संघ की प्रदेश की मीटिंग धरना स्थल करनाल में शनिवार को हुई। इस मीटिंग में प्रदेश कार्यकारिणी और सभी जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल हुए मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने की। मंच का संचालन प्रवीण कुमार उप प्रधान ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार के साथ 6 सूत्री मांगों को लेकर सहमति बन चुकी है, इसलिए हमने दो अगस्त 2024 को 18 दिनों से चली आ रही प्रदेश व्यापी हड़ताल को वापस ले लिया है। आज करनाल में उपायुक्त महोदय के कार्यालय के सामने जो धरना चला हुआ था उसको भी संगठन ने वापस ले लिया है।
सोमवार से काम पर लौटेंगे
मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य सलाहकार जितेंद्र कादियान ने बताया कि आमजन की असुविधा को देखते हुए हमने हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है और 5 जुलाई 2024 को सभी कर्मचारी कार्यालय में सुचारू रूप से कार्य करेंगे।
10 अगस्त को होगी अगली मीटिंग
मीटिंग को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं राजेश शिवखंड ने बताया कि अगर सरकार 10 अगस्त 2024 तक सहमति बनी मांगों के पत्र जारी नहीं करती है तो 10 अगस्त 2024 को प्रदेश की मीटिंग करनाल में की जाएगी और उसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदेश के उप प्रधान प्रवीण कुमार ने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों व राज्य की कार्यकारिणी का सफल आंदोलन चलाने के लिए धन्यवाद किया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन