Haryana News: भाई ने ही की थी पड़ोसी के साथ मिलकर भाई की हत्या, जानें क्या था मामला
नरेन्द्र सहारण, खरखौदा: Haryana News: रविवार को सिसाना के खेतों में हत्या कर फेंके गए किसान रणधीर के शव मामले में पुलिस ने वारदात पर से पर्दा उठाते हुए मृतक के ही सगे भाई राजबीर को पड़ोसी किसान रणधीर उर्फ धीरे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।
सिसाना में रविवार की सुबह मिला था रणधीर का शव
सिसाना-2 के रहने वाले किसान रामकिशन ने रविवार को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह छह भाई दो बहने थे, उनका एक भाई 50 वर्षीय रणधीर अविवाहित था जोकि खेतों में रहते हुए पड़ोसी किसान रणधीर के खेतों में बने कमरे में ही अकसर आराम करता रहता था। रामकिशन ने बताया था कि वह जब खेत में पहुंचा तो उसके भाई रणधीर का शव खेत में पड़ा हुआ था, जिसके शरीर पर जगह-जगह चोट लगी हुई थी। रामकिशन ने पड़ोसी किसान पर रणधीर व उसके परिवार सदस्यों पर उसके भाई रणधीर की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
अब पुलिस ने इस हत्या के मामले से पर्दा उठाते हुए मृतक रणधीर के भाई राजबीर को ही गिरफ्तार किया है, उसके साथ पड़ोसी किसान रणधीर उर्फ धीरे को भी पकड़ा गया है, दोनों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। ताकि वारदात को लेकर और पूछताछ की जा सके।
शराब पीकर गालियां देने पर मारा
थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि जांच में सामने कि मृतक रणधीर ने अपने सगे भाई राजबीर व पड़ोसी किसान रणधीर उर्फ धीरे के साथ रात को बैठकर शराब पी थी। इस दौरान रणधीर अपने भाई राजबीर द्वारा बीते दिनों कुछ जमीन बेचने पर उसके साथ कहासुनी करने लगा। इस दौरान वह गाली-गलौच पर उतर आया। इसके बाद आवेश में आए राजबीर ने पड़ोसी धीरे के साथ मिलकर रणधीर की डंडों से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अभी तक की जांच में दो ही आरोपित हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, भाई ने ही पड़ोसी किसान के साथ मिलकर हत्या का अंजाम दिया है जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।
Tag- Haryana News, Kharkhauda News, Sisana News, brother murdered brother, Randheer Murder, Sonipat News
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन