नारनौल न्यायालय परिसर में भिड़े दो गुट, जमकर हुई मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

नरेन्द्र सहारण, नारनौल: कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह 11 बजे पेशी पर आए दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों की ओर से जमकर लात घुसे चले। बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मियों के सामने भी युवा एक दूसरे को पीटते रहे। बाद में अधिवक्ताओं ने दोनों पक्षों के युवाओं को छुड़वाया। इस घटना के चलते कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों में भी खौफ है। बताया जा रहा है कि इससे दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। वहीं दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

युवाओं में लात घूसे चले

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नारनौल के न्यायिक परिसर में न्यायाधीश के रूम के बाहर गैलरी में दो गुटों में लड़ाई झगड़ा हो गया। लड़ाई झगड़े में दोनों पक्ष के युवाओं में लात घूसे चले। बताया जा रहा है कि गांव सेका व मांदी के युवाओं के साथ दोनों गुटों के बीच झगड़ा चल रह है। दोनों पक्ष न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने अन्य साथी भी बुला रखे थे। न्यायालय में पेशी से पहले ही दोनों गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई । यह पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई।

अधिवक्ताओं ने दोनों गुटों को छुड़ाया

इसमें दिखाई दे रहा है कि एक गुट के न्यायालय के बाहर खड़ा हुए हैं। इसी दौरान दूसरे गुट के पांच से छह अन्य युवा आ जाते हैं। इनमें से एक युवक ने दूसरे गुट के युवक के पीछे से मारपीट शुरू कर दी । इसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई हुई। लड़ाई होते ही कोर्ट परिसर में मौजूद एक पुलिसकर्मी उनको छुड़वाने के लिए भी आया। लेकिन उन्होंने लड़ाई झगड़ा बंद नहीं किया। इसके बाद वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने दोनों गुटों को छुड़ाया। महावीर चौक पुलिस चौकी के एएसआइ जोरा सिंह ने कहा कि उनके पास इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed