Haryana News: गुरुग्राम में कंपनी कर्मी की मौत पर बवाल, पुलिस टीम पर पथराव, 12 वाहनों में की तोड़फोड़
नरेंन्द्र सहारण, गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर-35 स्थित एक कंपनी में शनिवार सुबह एक कर्मी की मौत पर बवाल हो गया। गुस्साए कर्मियों ने कंपनी की 10 बसों में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी कर्मियों ने पथराव कर दिया। इस दौरान एक एसआइ घायल हो गया और पुलिस ईवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि कई थानों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया पड़ा। पुलिस बल के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बसों में तोड़फोड़ करने के बाद कर्मी शव को कंपनी के अंदर ले गए और गेट को बंद कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला आगरा निवासी 26 वर्षीय मोनू के रूप में हुई है।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे सेक्टर-35 स्थित पदमीनी वीएनएस कंपनी की बस कर्मियों को लेकर आई थी। सोनू बस से उतरकर पीछे की तरफ चला गया था। उसी दौरान बस चालक ने बस को पीछे करना शुरू किया, तो मोनू के ऊपर बस चढ़ गई। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक शव बस के नीचे ही दबा रहा। उसके बाद कर्मियों को जब इसके बारे में जानकारी मिली, तो वहां पर खड़ी कंपनी करीब 10 बसों में तोड़फोड़ कर दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस की एक ईआरवी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। कंपनी के एक अधिकारी की वरना कार का भी शीशा तोड़ दिया गया था। इसके बाद कर्मी शव को लेकर कंपनी के अंदर चले गए। इसके बाद कर्मियों ने मृतक के स्वजन के लिए मुआवजे की मांग और बस चालक की गिरफ्तारी पर अड़ गए।
मौके पर एसीपी सोहना विपिन अहलावत और डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन ने कर्मियों से बात की तो वह मृतक के स्वजन के आने पर शव को बाहर लाने के लिए तैयार हो गए। स्वजन के आने तक पुलिस को भी कर्मी कंपनी के अंदर नहीं घुसने दे रहे थे। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। साथ ही, दमकल की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया गया था। कंपनी के अंदर आटोमोबाइल पार्ट्स बनाने का काम होता है। करीब 800 कर्मी काम करते हैं।
करीब दो घंटे बाद स्वजन आने पर शव को कंपनी से बाहर लाया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। स्वजन की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए बस चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बस चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन