Haryana News: अंतरराज्यीय सीमाओं पर बढ़ेगी चौकसी, नशीले पदार्थों और मोटी रकम की आवाजाही पर रहेगी नजर

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana News: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी। राजमार्गों पर नाके लगाए जाएंगे, जिसके तहत वाहनों में नशीले पदार्थों की तस्करी और मोटी रकम की आवाजाही पर विशेष नजर रहेगी। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के मुख्य सचिवों और चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ ही सभी राज्यों के पुलिस तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर असामाजिक तत्वों से निपटने की रणनीति बनाई है। सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर के अधिकारी नियमित अंतराल पर समीक्षा बैठकें करेंगे, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।

जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए

वहीं, हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। शराब की बिक्री पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध वेंडर व उनके स्टाक की निरंतर चेकिंग की जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अगर चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की आवश्यकता है तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।

किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान जिस अधिकारी की जो भी ड्यूटी लगाई गई है, उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी सभी मतदान केंद्रों का मौका मुआयना करें। अगर किसी मतदान केंद्र को और कहीं शिफ्ट करवाना है तो उसकी रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें ताकि समय पर उस मतदान केंद्र को शिफ्ट किया जा सके। सभी रिटर्निंग अधिकारी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय व अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें।

Tag- Haryana News, interstate borders, narcotics movement, big money, Loksabha ELection 2024

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन