Haryana News: महिला ननदोई के साथ भागी, अश्लील वीडियो बनाकर पति के फोन पर भेजा; वायरल करने की धमकी दी

रोहतक, BNM News। Haryana News: हरियाणा के रोहतक की महिला पानीपत के ननदोई के साथ फरार हो गई। इससे पहले ननदोई ने साले की पत्नी के साथ अश्लील वीडियो बनाई और साले के पास भेज दी। इसके बाद भी उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब महिला और ननदोई गायब है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

पत्नी और जीजा का अश्लील वीडियो पति के नंबर पर आया

 

रोहतक की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 अक्टूबर 2008 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद उसको 3 लड़की व एक लड़का है। उसकी छोटी लड़की उसकी बहन ने गोद ले रखी है। उसकी बहन का पति पानीपत के गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी सफाई कर्मचारी है और वह सुबह पत्नी को ड्यूटी पर छोड़कर आया था। उसने बताया कि 11 जनवरी को उसके वाट्सऐप पर एक वीडियो उसकी बहन के नंबर से आई। उस वीडियो में उसकी पत्नी और उसका जीजा नग्न अवस्था में थे। इस वीडियो को देखने के बाद वह अपनी पत्नी को ड्यूटी से वापस ले आया।

पत्नी का बहला-फुसलाकर ले गया था जीजा

 

उसने पत्नी को वीडियो दिखाकर पूछा तो उसकी पत्नी ने कहा कि उसका जीजा बहला-फुसलाकर ले गया था। इसके बाद उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बिना रजामंदी के वीडियो भी बना ली। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है। उसकी पत्नी ने कहा कि बार-बार ब्लैकमेल करता है। साथ ही उसकी बहन को तंग करने, छोड़ने व वीडियो वायरल करने की धमकी देता है।

शाम को पत्नी घर पर नहीं मिली

 

जब पीड़ित ने अपने जीजा के पास फोन किया तो उसने भी बदतमीजी से बात की और उसकी पत्नी को अपने पास रखने की बात कही। इसके बाद पीड़ित ड्यूटी पर चला गया। वहीं, जब शाम को ड्यूटी से घर आया तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली। जब बेटे से पूछा तो बेटे ने कहा कि उसकी मां ड्यूटी पर जाने के बात कहकर गई थी।

जीजा के घरवाले दे रहे हैं पति को धमकी

 

जब फोन किया तो बंद आ रहा है। उसने कहा कि जब उसकी पत्नी की ड्यूटी वाली जगह फोन किया तो पता लगा कि वह ड्यूटी पर एक बार गई थी, उसके बाद नहीं गई। वह अपने ससुराल वालों को लेकर बहन की ससुराल पानीपत में गया, जहां पर उसके साथ मारपीट भी की। उसने आरोप लगाया कि उसका जीजा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी पत्नी को भगा ले गया। अब उसके जीजा के घरवाले उसे धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

 

You may have missed