Haryana News: युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, पत्नी समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
नरेन्द्र सहारण, कनीना: Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना सदर थाना अंतर्गत गांव सुंदरह के एक युवक के जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवारवालों ने ससुरालवालों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सुंदरह गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे दीपक की शादी छह वर्ष पूर्व माजरा में हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी सुंदरह में दीपक के साथ रहने को सहमत नहीं थी। उसने अपने माता-पिता व मामा के कहे अनुसार दीपक के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज करवाए थे, जो न्यायालय में विचाराधीन थे। अदालत के आदेश पर उसकी ओर से पत्नी को गुजारा भत्ता भी दिया जा रहा था। 26 जुलाई को उसकी कोर्ट में पेशी थी। उसके अधिवक्ता ने बताया कि दोपहर के समय उसे उसे पेशी से निपटा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि दीपक पर खर्चे का दबाव था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। शनिवार सायं करीब सात बजे वह लड़खड़ाता हुआ घर पहुंचा और गिर गया। उसे परिवार वाले महेंद्रगढ के निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। शिकायतकर्ता ने दीपक की पत्नी,उसके माता-पिता तथा मामा पर दीपक को परेशान कर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त चारों लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में दौंगड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआइ प्रीतम सिंह ने बताया कि इस बारे में उन्हें सूचना मिली थी कि दीपक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस सूचना पर वह महेंद्रगढ़ अस्पताल में पहुंचे तो उस समय उसकी मृत्यु हो चुकी थी। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना शेष है। आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है ।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन
