अरब देशों व मध्य एशिया में हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी 41 तरह की नौकरियां, आवेदन के लिए लास्ट डेट है करीब

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़: विदेश में नौकरी के इच्छुक हरियाणा के युवा अवैध या डोंकी तरीके का रास्ता अपनाने से बचें। न ही उन्हें कबूतरबाजों के झांसे में आने की जरूरत है। अरब देशों और मध्य एशिया में हरियाणवी युवाओं को 41 तरह की नौकरी करने का मौका स्वयं हरियाणा सरकार ने दिया है। इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर 10 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। इसी तरह, हरियाणा में ही विभिन्न विभागों में 28 श्रेणियों में नौकरी के लिए बेरोजगार युवा 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

वैध तरीके से करियर बनाने के लिए विदेश जाएंगे युवा

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर सरकार ने पहली बार नौकरी के लिए विदेश जाने वाले युवाओं की चिंता की है, ताकि वे जालसाजों के चक्कर में न फंसे और वैध तरीके से ही दूसरे देशों में नौकरी करने के लिए जा सकें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग न तो एजेंटों की जालसाजी का शिकार होंगे और न ही उनके माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता करने की जरूरत रहेगी, क्योंकि उनके बच्चे वैध तरीके से अपना करियर बनाने विदेश जाएंगे। इसी कड़ी में हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने फीनलैंड, उज्बेकिस्तान, जापान, यूके, यूएई, सऊदी अरब और इजरायल में 41 श्रेणियों की नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

साढ़े 30 लाख रुपये तक सालाना वेतन वाली नौकरी

 

संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, अबू धाबी में हैवी ड्यूटी ड्राइवर, लाइट व्हीकल ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मेसन, कारपेंटर व कंस्ट्रक्शन वर्क्स से जुड़े कार्यों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इजरायल के लिए 10 हजार मजदूर, यूके में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी अस्पताल के लिए 50 स्टाफ नर्स और दुबई में 50 बाउंसरों (सुरक्षा गार्ड) की भर्ती के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूके में नर्स के लिए 2500 पदों पर भर्ती की जानी है। इनके लिए साढ़े 27 लाख से साढ़े 30 लाख रुपये सालाना वेतन मिलेंगे।

निर्धारित वेतन से अधिक वेतन भी मिल सकता है

 

उज्बेकिस्तान में हिंदी, अंग्रेजी और रूसी भाषा के ज्ञान वाले ट्रांसलेटर्स के लिए करीब 83 हजार 243 रुपये वेतन दिए जाएंगे। अच्छी बात यह होगी कि यदि आवेदन करने वाले युवा संबंधित देशों के आचार-व्यवहार, वहां के तौर-तरीकों, रहन-सहन, खानपान और भाषा के बारे में जानकारी प्राप्त कर विदेश जाएंगे तो उन्हें परेशानी नहीं होगी। यह भी संभव है कि उन्हें संबंधित देशों की भाषा का ज्ञान होने की वजह से निर्धारित वेतन से अधिक वेतन मिल जाए।

14 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन विभागों में तत्काल मैनपावर की आवश्यकता है, उसे पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम एक अहम भूमिका निभा रहा है। लगभग 20 दिनों में विभागों की आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को जाब आफर लेटर जारी किए जाते हैं। वर्तमान में भी निगम ने विभिन्न विभागों के लिए 28 श्रेणियों के लिए आवेदन मांगें हैं जिनमें विधि स्नातक से लेकर हिंदी लिखने व पढ़ने वाले साक्षर भी 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

राज्य में 60 हजार सरकारी नौकरियां पाइपलाइन में

 

पिछले नौ वर्षों में हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से एक लाख 10 हजार नौकरियां दी गई है। इसके अलावा 60 हजार नौकरियां पाइपलाइन में हैं। इतना ही नहीं, पहले से अनुबंध आधार पर कार्यरत एक लाख आठ हजार से अधिक मैनपावर को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में समायोजित किया गया है। अनुबंध आधार पर 17 हजार 785 नए कर्मी भर्ती किए गए हैं। भर्ती करने की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहने की बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कही है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed