Haryana Politics: फिर उभरा अनिल विज का दर्द: पूर्व गृहमंत्री बोले- मुझ पर भरोसा नहीं तो साथ काम क्यों करना

नरेन्द्र सहारण, अंबाला : Haryana Politics: हरियाणा में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने और मनोहर लाल के इस्तीफा देने से नाराज चल रहे पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अब भी नहीं माने हैं। वे गाहे-बगाहे अपना दर्द बयां करते रहते हैं। अब उनके एक इंटरव्यू से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

इस्तीफा देने से पहले भी मनोहर लाल ने नहीं बताया

अनिल विज ने कहा कि मुझे मालूम नहीं था कि मुख्यमंत्री बदला जाएगा। इस संबंध में न ही किसी ने मुझे बताया। उन्होंने आगे कहा कि मैं हरियाणा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। छह बार का विधायक हूं। शायद यह बात दूसरे विधायक-मंत्रियों को पता न हो, लेकिन मनोहर लाल को निश्चित पता होगा। उस दिन मैं पूर्व सीएम मनोहर लाल की गाड़ी में बैठक में राज्यपाल आवास पर त्यागपत्र देने भी गया था, तब भी उन्होंने नहीं बताया।

मुझ पर भरोसा नहीं तो साथ काम क्यों करना

 

विज ने आगे कहा कि पता नहीं क्या हुआ, क्यों बदला, कहां तय हुआ, किन लोगों ने तय किया और क्या आवश्यकता थी, यह तो वही बता सकते हैं। मुझे पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया। वहीं विधायक दल की बैठक छोड़कर बाहर निकलने की बात पर विज ने कहा कि मैं गुस्से में नहीं था, बात सिर्फ यह थी कि यह जानकारी मेरे साथ साझा नहीं की गई। जब आप को मुझ पर भरोसा ही नहीं है तो आपके साथ बैठकर काम करना आसान नहीं। वह यह बात कहकर बाहर निकल आए और कहा कि वह इस कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे। यह बात मीडिया को तो नहीं बता सकता था क्योंकि यह पार्टी के अंदर की बात थी, इसलिए मैं बाहर आ गया।

मैं भाजपा का छोटा कार्यकर्ता

डिप्टी सीएम बनाने की बात पर विज बोले कि जब आप इतना बड़ा फैसला ले रहे हो और वह अपने करीबी से साझा तक नहीं कर रहे हो तो इसका मतलब यह था कि आपको विश्वास नहीं है। वहीं लोकसभा चुनाव की बैठकों से दूरी को लेकर अनिल विज बोले कि मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं। पीछे इतनी बड़ी घटना हुई तो मुझसे किसी ने बात तक नहीं की। इसका मतलब यह है कि मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मेरी यही हैसियत है। मैं खुद को अंबाला कैंट तक सीमित रखूंगा।

एक्स प्रोफाइल पर मोदी का परिवार ऊपर न लिखने पर बोले विज

 

वहीं पूर्व गृह मंत्री और हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने ट्वीट किया, सब को पता है कि मैं अब एक्स हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए। परंतु जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई। इसी कारण उसमें से मोदी का परिवार (जो कि मैं हूं ही) ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा, जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूं।

 

Tag- Haryana Politics, Anil Vij, Manohar Lal, Haryana BJP, Nayab Singh Saini

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed