Haryana Politics: अनिल विज का छलका दर्द: बोले- सीएम को बदले जाने की नहीं दी गई जानकारी, इस बात का दुख है मुझे

नरेन्द्र सहारण, अंबाला। Haryana Politics: हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि मुझे यह जानकारी नहीं थी कि आज मुख्यमंत्री बदला जाना है। यह सारा खेल मनोहर लाल का है तो उन्हें ही इसकी जानकारी रही होगी। वरिष्ठ मंत्री होने के बाद भी मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, इस बात का मुझे दुख है। अनिल विज रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता डा. योगेश बिदानी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मैं पहले से ज्यादा काम करूंगा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनोहर लाल (Manohar Lal) बढ़िया काम कर रहे थे। अब ये तो हाईकमान की मर्जी है, किससे कहां काम लेना है। मंत्री पद जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में कोई निराशा नहीं है। जब मैं ही निराश नहीं हूं तो कार्यकर्ता क्यों निराश होंगे। मैं पार्टी का अनन्य भक्त हूं और पार्टी का काम करना है। मंत्री रहकर ही नहीं, विधायक रहकर भी काम कर सकते हैं। मैं पहले से ज्यादा काम करूंगा। लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के नाम की सुनामी चल रही है और इस सुनामी के आगे विपक्ष कहीं ठहर नहीं पाएगा।

चार जून को इंडी अलायंस को देखना

राजकुमार सैनी के कांग्रेस में जाने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी राजनीति होती है। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये मत देखो कि इंडी अलायंस (India Alliance) के खड़े कितने हैं, चार तारीख को यह देखना कि इनके पड़े कितने हैं। नई कैबिनेट को लेकर उन्होंने कहा कि नई कैबिनेट में सभी सुलझे हुए लोगों को मंत्री बनाया गया है। पूर्व सांसद और बीरेंद्र सिंह चौधरी के बेटे बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं, जो मौसम बदलने के साथ अलग-अलग पेड़ों पर जाते रहते हैं। यह पुराना नियम है।

जाएंगे सब बारी-बारी, अब सबकी है तैयारी

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) के जेल में जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि सब जाएंगे बारी-बारी, अब सबकी है तैयारी। विज ने कहा कि मैंने खुद को कभी गब्बर नहीं कहा। अनिल विज पहले भी आता था और अब भी आएगा। जितने लोगों की समस्या का समाधान मैं कर सका, मैंने किया। मैंने रात दो बजे तक भी लोगों की समस्याओं को सुना है और हल किया। मैंने सोते हुए एसपी को जगाया और लोगों की समस्या का समाधान करवाया। मैं अब विधायक होते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करवाऊंगा। इस काम से मुझे कोई नहीं रोक सकता।

केजरीवाल कहते थे कि मैं गलती करूं तो मुझे भी अंदर कर देना

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal Arrested) पर उन्होंने कहा कि ये नैतिकता बनती है तो अगर आप गिरफ्तार होते हैं तो आपको इस्तीफा देना पड़ता है। इससे पहले भी कई सीएम गिरफ्तार हुए तो उन्होंने पहले इस्तीफा दिया और फिर गिरफ्तार हुए। ये राजनीति में आने से पहले जितनी बातें करते थे, अब उनसे विपरीत काम कर रहे हैं। पहले इनकी विदुर नीति फिर चाणक्य नीति और अब केजरी नीति है। इसके मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसे काम करें कि जेल में चले जाए और फिर से जेल में बैठकर सरकार चलाए, ऐसा इनका सोचना है। अरविंद केजरीवाल का खुद का ट्वीट था कि सीबीआइ या कोई दूसरी एजेंसी बुलाए तो जाना चाहिए। मैं उनका भाषण सुन रहा था कि अगर कोई मेरा एमएलए गलती करें तो उसे अंदर कर देना। अगर मैं गलती करूं तो मुझे भी अंदर कर देना। अब क्यों रोते हो भाई। अब ईडी ने जांच की है। देश में पहली बार एजेंसी निर्भीक होकर काम कर रही है। पहले मुख्यमंत्री तो दूर एजेंसी उनके आसपास वालों के पास भी नहीं पहुंचती थीं। ये प्रजातंत्र की स्वस्थ हालात की तरफ इशारा करता है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन