Haryana Politics: हरियाणा भाजपा में मतदान के दौरान भीतरघात का ऑडियो वायरल: पार्टी के विधायक के पति ने कहा- भूपेंद्र हुड्‌डा से बात हो गई हैं, सतपाल ब्रह्मचारी का साथ दें

Nirmal Chaudhary and Surendra Chaudhary

गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी और उनके पति सुरेंद्र चौधरी।

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Haryana Politics: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद भाजपाइयों में भीतरघात को लेकर मचे घमासान के बीच सोनीपत में एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में खुद को सुरेंद्र चौधरी बताते हुए एक व्यक्ति दूसरी तरफ बात करने वाले व्यक्ति को भाजपा को छोड़ कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में खुल कर वोट डालने को बोल रहा है।

इस पर सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उनके पास भी यह ऑडियो आया है। वह इसकी शिकायत भी आलाकमान से कर चुके हैं। ऑडियो विधायक को भी सुनाया तो उन्होंने इस से फेक और ऐडिटेड बताया है। इस ऑडियो की भारत न्यू मीडिया भी पुष्टि नहीं करता।

जानें क्या है मामला

सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार और राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने 3 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनके पास ऐसे वीडियो-ऑडियो हैं, जिनसे पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं ने धोखेबाजी की है। बड़ौली ने बताया था कि धोखेबाजों ने खुल कर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट डलवाए हैं। उन्होंने कहा था कि भीतरघात करने वालों में भाजपा के सांसद और विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने इसकी शिकायत की है और आने वाले समय में इन पर कार्रवाई होगी।

1 मिनट 51 सेकेंड का ऑडियो वायरल

सोनीपत में अब 1 मिनट 51 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति संदीप नाम के व्यक्ति से बात कर रहा है। उससे गांव में चुनावी माहौल पूछ रहा है। इसमें संदीप नाम का व्यक्ति बताता है कि भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है। इस पर सुरेंद्र चौधरी कहता है कि भाजपा को मार गोली, कांग्रेस को वोट करना है।

भाजपा प्रत्याशी बड़ौली बोले…

भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली का कहना है कि ऑडियो में बोलने वाले यह सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उन्होंने इस ऑडियो को भाजपा प्रदेश नेतृत्व और सुरेंद्र चौधरी को भी भेजा है। बड़ौली ने कहा कि चुनाव में गन्नौर की विधायक ने साथ नहीं दिया। यहां खुल कर कांग्रेस का साथ दिया गया। भाजपा विधायक तो चुनाव के मौके पर गंगा स्नान को चली गई थी।

विधायक निर्मल बोलीं- मैंने कोई दगाबाजी नहीं की

इस बारे में गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने कहा, ‘मोहन लाल बड़ौली को टिकट मिलने पर मुझे ऑफिस उद्घाटन को लेकर फोन किया गया था। उसके बाद कभी फोन तक नहीं किया। मैं क्षमता के अनुसार पार्टी धर्म निभाती रही। शहर का पूरा बाजार और गांवों में प्रचार प्रसार किया है।’

विधायक ने कहा कि चुनाव में भीतरघात को लेकर सामने आई क्लिप न तो मुझे सुनाई गई और न ही मुझे भेजी गई है। न ही मेरे पति की इसमें कोई इंवॉल्वमेंट है।​​​​​​​ ​​​​​​​गन्नौर में समीक्षा बैठक को लेकर मेरे पास किसी तरह का निमंत्रण नहीं भेजा गया। मेरा फोन चेक कर लें और बड़ौली खुद का फोन चेक करा दें।’

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed