Haryana Politics; हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सता रहा भितरघातियों का डर, दीपक बाबरिया ने दी चेतावनी

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics; हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस को भितरघात का खतरा सता रहा है। प्रदेश में अंबाला, फरीदाबाद, भिवानी-महेंद्रगढ़, रोहतक, हिसार और सिरसा लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस को भितरघात का नुकसान हो सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी पार्टी के लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर ऐसी आशंका जाहिर की है। उन्होंने संभावित भितरघात के तथ्यों से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया है, जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने ऐसे सभी भितरघातियों व घर बैठे कांग्रेसियों के लिए लक्ष्मण रेखा खींच दी है, जिनसे पार्टी उम्मीदवारों को नुकसान होने की आशका है।

हर जिले में हुडा का अपना अलग समानांतर संगठन

 

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव में होने का लेबल लगा हुआ है। प्रदेश कार्यकारिणी के गठन से लेकर जिलाध्यक्षों तक की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ होते ही एसआरके गुट यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने बाबरिया पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद 10 साल से रुकी पड़ी संगठन के गठन की प्रक्रिया एक बार फिर रुक गई थी। कांग्रेस अब बिना संगठन के चुनाव में है, लेकिन हुड्डा ने हर जिले में अपना अलग समानांतर संगठन खड़ा कर रखा है, जो कि धरातल पर चुनाव लड़ रहा है। इसके बावजूद उनके पास ऐसा फीडबैक है कि हुड्डा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवारों की राह में रोड़े अटकाए जा रहे हैं।

भितरघातियों को नहीं मिलेगा विधानसभा में टिकट

 

इसी आशंका के चलते हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने उन सभी भितरघातियों के लिए चेतावनी जारी की है, जिनसे पार्टी उम्मीदवारों को नुकसान होने की संभावना है। बाबरिया ने अपने दो पेज के पत्र में पहले तो कांग्रेस के न्याय युद्ध की 25 गारंटियों का जिक्र करते हुए उन्हें चुनाव में लोगों के बीच ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया, लेकिन आखिर के पैरे में स्पष्ट चेतावनी जारी कर दी कि भितरघातियों के लिए इसी साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। यह बात सही है कि जिस तह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान ने सिर्फ और सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद-नापसंद का ध्यान रखा है, उसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी टिकटों के आवंटन में हुड्डा की अनदेखी पार्टी हाईकमान नहीं करने वाला है।

सैलजा के साथ एसआरके गुट खुलकर आया

 

कांग्रेस यदि लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा दिखाने में कामयाब हो गई तो इसका सारा श्रेय हु़ड्डा को जाएगा। सिरसा लोकसभा एकमात्र ऐसी सीट है, जहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं। हुड्डा गुट भले ही उनका साथ नहीं दे रहा है, लेकिन ऐसी भी रिपोर्ट नहीं है कि सैलजा का हुड्डा गुट की ओर से कोई नुकसान किया जा रहा है। यदि सैलजा ने कांग्रेस हाईकमान को अपनी सीट पर किसी तरह के भितरघात की आशंका संबंधी रिपोर्ट दी तो कार्रवाई की तलवार हुड्डा खेमे के उन नेताओं पर भी लटक सकती है, जो सैलजा की राह में बाधाएं खड़ी कर रहे हैं। सैलजा के साथ एसआरके गुट यानी रणदीप, किरण, श्रुति, बीरेंद्र, बृजेंद्र और चंद्रमोहन खुलकर खड़े हैं।

कांग्रेस में कम नहीं गुटबाजी, देखें सीटवार गुटबाजी

हिसार में कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश जेपी के चुनाव में रामनिवास घोडेला और रिटायर्ड आइएएस चंद्र प्रकाश के साथ प्रो. संपत सिंह अभी अपना मन नहीं बना पाए हैं। फरीदाबाद में महेंद्र प्रताप सिंह के साथ हालांकि करण दलाल उठ कर चलने लगे हैं, लेकिन दिल से साथ हैं, इसकी आशंका स्वयं महेंद्र प्रताप को भी है। गुरुग्राम में फिल्म अभिनेता राज बब्बर ऐसे उम्मीदवार हैं, जहां टिकट नहीं मिलने पर भी जितेंद्र भारद्वाज और आफताब अहमद उनकी खुलकर मदद कर रहे हैं, मगर कैप्टन अजय यादव और उनके बेटे राव चिरंजीव कहीं नजर आते हैं तो कहीं दिखाई नहीं देते। भिवानी-महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह के साथ किरण चौधरी व श्रुति चौधरी बिल्कुल नहीं हैं। करनाल में दिव्यांशु बुद्धिराजा और करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तिरलोचन सिंह की जोड़ी स्वयं काम कर रही है।
कुरुक्षेत्र में एसआरके गुट के नेता आइएनडीआइए गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए काम कर रहे हैं, जबकि हुड्डा समर्थक उम्मीदवारों की सीट पर एसआरके गुट के नेता दिखाई नहीं दे रहे हैं। अंबाला में वरुण मुलाना को सैलजा समर्थक विधायकों का भरपूर साथ नहीं मिल रहा है। सोनीपत में सतपाल ब्रह्मचारी चूंकि हरियाणा के बाहर ज्यादा सक्रिय रहते हैं, इसलिए उनके सामने भितरघातियों का कोई खास अवरोध नहीं हैं।

महिलाएं महालक्ष्मी योजना के भर रही फार्म

हरियाणा कांग्रेस का राज्य के महिला वर्ग पर विशेष फोकस बना हुआ है। रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल महालक्ष्मी योजना का भरपूर प्रचार कर रहे हैं। वे जहां भी जाते हैं, उनकी टीम कैनोपी लगवाकर महिलाओं से महालक्ष्मी योजना के फार्म भरवा रहीहै। इस योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रुपये वार्षिक यानी 8500 रुपये प्रति माह मिलने प्रस्तावित हैं। हालांकि यह योजना धरातल पर तभी फलीभूत होगी, जब कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होगी, लेकिन कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने दावा किया है कि महिलाओं में इस योजना को लेकर उत्साह है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed