Haryana Politics : भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे नाम से किसी को आपत्ति नहीं

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र। Haryana Politics : कुरुक्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे नाम से कांग्रेस में किसी को आपत्ति नहीं है। प्रजातंत्र में सभी को चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने का अधिकार होता है। हरियाणा में अब जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और अगली सरकार कांग्रेस की ही होगी। वे रविवार को कुरुक्षेत्र में एक कार्यकर्ता सम्म्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे।

युवाओं के लिए दो लाख पक्की नौकरी देंगे

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, ओल्ड पेंशन लागू करेंगे। बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपये महीना करेंगे। वहीं दूसरी ओर बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर छह लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। युवाओं के लिए 2 लाख पक्की नौकरी देंगे। किसान को न्यूनतम लागत मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण में कोई कमी नहीं थी और यह हाईकमान का फैसला था।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लक्ष्य पूरा होने तक न रुकना है, न झुकना है सिर्फ बढ़ते जाना है। कुरुक्षेत्र धर्म क्षेत्र है, न्याय का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को दो काम करने हैं। पहला भाजपा सरकार के 10 साल की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचाना है और सवाल पूछना है कि 10 साल में इस सरकार ने क्या किया। दूसरा, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 10 साल के काम को घर-घर तक पहुंचाना है और आगे क्या करेंगे, यह बताना है। कार्यकर्ता बताएं कि 2014 के पहले तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था, खेल-खिलाड़ियों, नौकरी देने में नंबर एक पर था। वो आज रिकार्ड बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था चौपट होने में नंबर एक पर है।

उदयभान का तंज, बोले- एक वोट काटू आया था, जिससे भाजपा जीत गई

 

कुरुक्षेत्र में हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने पूरी तरह से गठबंधन धर्म निभाया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बदौलत ही इतनी वोट प्रत्याशी ले पाए। हार हुई कोई बात नहीं लेकिन मेहनत बेकार नहीं जाएगी। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि टिकट वितरण को लेकर आरोप लगाने वाले नेता भी उस समय हाईकमान के पास ही थे और उस दौरान कोई आपत्ति नहीं थी। प्

रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कुरुक्षेत्र में उतारा गया गठबंधन प्रत्याशी ओवर कांफिडेंट था, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश व मेहनत में कोई कमी नहीं थी। भाजपा ने इस चुनाव में सत्ताबल, धनबल का खूब प्रयोग किया, जिसके बावजूद कांग्रेस का प्रर्दशन बेहतर रहा। उन्होंने अभय चौटाला को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एक वोट काटू आया था, जो वोट खराब करके चला गया और भाजपा जीत गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में वोट प्रतिशत 47.6 फीसदी तक बढ़ गया जो पूरे देशभर में ज्यादा रहा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed