Haryana Poilitics: कांग्रेस ने हरियाणा को बनाया विकास में नंबर वन, भाजपा ने बनाया क्राइम स्टेट: हुड्डा

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

नरेन्द्र सहारण, नारनौल: Haryana Poilitics: हरियाणा के नारनौल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का रविवार को सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन टिकट दावेदारों के समर्थकों की हूटिंग की भेंट चढ़ा रहा। समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के बैनर और पोस्टर के साथ नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे कई बार सम्मेलन में अव्यवस्था फैल गई। जहां पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने महेंद्रगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की भूल सुधारने का मौका तीन माह बाद विधानसभा चुनाव में देने की बात कह कर पार्टी के डैमेज को कंट्रोल करने का प्रयास किया। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर प्रदेश की जनता के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग भी कर डाली।

भाजपा ने अहीरवाल की भयंकर अनदेखी की

 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि 10 साल भाजपा ने अहीरवाल की भयंकर अनदेखी की है। विकास कार्यों से लेकर पानी तक हर मसले पर भाजपा ने इलाके की मांगों को नजरअंदाज किया है। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद भाजपा ने एसवाइएल का पानी लाने के लिए एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया। ऐसे ही अनदेखी हांसी-बुटाना नहर की भी हुई। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश के हक का पानी लाने के लिए हांसी-बुटाना नहर का निर्माण किया गया था, लेकिन मामला कोर्ट में गया तो बीजेपी ने इसकी पैरवी तक नहीं की।

हरियाणा में बदमाश हुए बेखौफ

 

हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को क्राइम स्टेट बनाकर रख दिया है। बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वो जिससे मर्जी फिरौती मांगते हैं, जिसको मनमर्जी से गोली मार देते हैं। चोरी, लूट, डकैती, फिरौती, हत्या और रेप जैसी वारदातें लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं, इसलिए जनता इस खौफ के साम्राज्य का खात्मा चाहती है। 36 बिरादरी ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जन-जन के पास जाकर बताना है कि पार्टी की सरकार बनने पर क्या कार्य किए जाएंगे।

ऐलान की झड़ी लगाई

 

हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर हरेक बुजुर्ग को 6000 रुपये पेंशन दी जाएगी। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगी। जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। भाजपा ने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी और भर्ती घोटालों के अंधकार में धकेल दिया है। उन्हें वहां से निकालने के लिए खाली पड़े दो लाख से ज्यादा पदों पर पक्की भर्तियां की जाएंगी। कौशल रोजगार निगम को समाप्त किया जाएगा। पेपर लीक और भर्ती माफिया का सफाया करके योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर साफ-सुथरी भर्तियां की जाएंगी। हरियाणा में भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की योजना लागू की जाएगी।

क्रीमी लेयर की लिमिट को 8 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की जिन कल्याणकारी योजना को भाजपा ने बंद कर दिया था, उन्हें फिर से शुरू करते हुए गरीब, एससी और ओबीसी परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट और उसपर दो कमरे के मकान दिए जाएंगे। साथ ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ देने के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 8 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व जज राकेश यादव, एडवोकेट प्रदीप यादव, पाला राम, संजय पटिकरा, सृजन यादव सहित कांग्रेस के कई नेतागण मौजूद थे।

राव इंद्रजीत सिंह के सीएम बनने की उम्मीद हुई समाप्त: उदयभान

 

इस मौके पर चौधरी उदयभान ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने दस साल पहले कांग्रेस इसलिए छोड़ी थी कि वे मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। लेकिन पिछले दस साल से वह केवल सीएम इन वेटिंग रहे। रही सही कसर अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल पंचकुला में पूरी कर दी है और वे भाजपा में रहते हुए कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे। केंद्र में भी दस साल से वह वेटिंग इन केबिनेट मंत्री रहे हैं।

राव दान सिंह पर दिखाई दी लोकसभा चुनाव में हार की टीस

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राव दान सिंह ने अपने संबोधन में अपने ही जिले से हारने पर दुख जताते हुए कहा कि यह दर्द जीवन भर रहेगा, लेकिन इसे कम करने का मौका विधानसभा चुनाव में आ रहा है ।

हुड्डा ने पूछा राव दानसिंह क्यों हारे, सामने वीडियो बना रहे युवक ने दिया जवाब, कांग्रेस के जयचंदों की वजह से हारे । जी हां, कांग्रेस के जिला स्तरीय सम्मेलन में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने महेंद्रगढ़ जिले से रावदान सिंह के हारने को लेकर सवाल करना शुरू किया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि जवाब इतना तीखा मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री के बिल्कुल सामने खड़े होकर वीडियो बना रहे युवक ने उनके सवाल का न केवल जोश और ऊंची आवाज में जवाब दिया, बल्कि ऐसा जवाब दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री को भी अपना ही सवाल टालना पड़ गया। उक्त युवक ने जोशीली आवाज में कहा कि कांग्रेस के जयचंदों की वजह से दान सिंह हार गए।

नारेबाजी की भेंट चढ़ गया सम्मेलन

कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आने से पहले ही टिकट के दावेदारों के बीच नारेबाजी की भेंट चढ़ गया। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे तो नारेबाजी और बढ़ गई। राव दान सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझाने और बैठाने के लिए खूब प्रयास किए, लेकिन कोई भी खुद को रोकने को तैयार ही नहीं हुआ। स्थिति यह थी कि स्टैज के सामने पैर टिकाने की जगह नहीं थी, जबकि पीछे कुर्सियां खाली पड़ी थी।

11 मिनट के भाषण में उदयभान ने भाजपाइयों को 10 बार बताया बेशर्म

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अपने भाषण के दौरान मर्यादा को भूल गए और उन्होंने 11 मिनट के भाषण में दस बार भाजपाईयों को बेशर्म बताते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग कर डाली।

इस मौके पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, सेवानिवृत्त जज राकेश यादव, एडवोकेट प्रदीप यादव, संजय पटीकरा, सृजन यादव, सरपंच अतेंद्र यादव सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed