Haryana Politics: जजपा ने गुड़गांव सीट से राहुल फाजिलपुरिया को उतार कर चुनाव को बनाया रोमांचक, लड़की ब्यूटीफुल गाने से हुए थे मशहूर

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। Haryana Politics: लगभग चार साल तक प्रदेश सरकार में साझेदारी रही जजपा ने गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ गाने से रातोंरात फिल्म दुनिया में छा जाने वाले मशहूर गायक व कलाकार राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि वह भाजपा के साथ दोस्ताना जंग नहीं लड़ने जा रही। फाजिलपुरिया गुरुग्राम जिले के ही गांव फाजिलपुर झाड़सा के रहने वाले हैं। युवाओं में उनके गानों को लेकर जबर्दस्त दीवानगी है। उनकी न केवल बालीवुड के गायक के रूप में बल्कि हरियाणवी गायक व कलाकार के रूप में भी पहचान है। इससे गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में चुनाव रोमांचक होने की संभावना काफी बढ़ गई है।

राहुल फाजिलपुरिया होंगे दमदार उम्मीदवार

जननायक जनता पार्टी पिछले कई दिनों से गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी उतारने को लेकर मंथन कर रही थी। मंथन में शुरू से ही सबसे ऊपर नाम राहुल फाजिलपुरिया का था। पार्टी के कई अन्य संभावित प्रत्याशी भी दबी जुबान से यह स्वीकार कर रहे थे कि उन सबमें राहुल फाजिलपुरिया ही दमदार उम्मीदवार होंगे। यही वजह है कि मंगलवार को पार्टी ने जैसे ही फाजिलपुरिया के नाम पर मुहर लगाई, वैसे ही पार्टी के अधिकतर नेताओं ने कहा कि अब होगा मुकाबला। जिलाध्यक्ष श्योचंद यादव का कहना है कि राहुल फाजिलपुरिया पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं। युवाओं में उनकी काफी पकड़ है। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र का मिजाज अलग है। इस क्षेत्र में अत्याधुनिकता की प्रतीक साइबर सिटी है तो काफी इलाके ग्रामीण भी हैं। राहुल दोनों क्षेत्रों के ऊपर प्रभाव रखते हैं।

नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के भीतर आ गया जबर्दस्त जोश

सबसे बड़ी बात यह है कि वह गुरुग्राम जिले के गांव से आते हैं। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं। उन्हें इलाके की पूरी समझ है। यही वजह है कि उनके नाम की घोषणा होते ही पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के भीतर जबर्दस्त जोश आ गया है। बुधवार से ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा देंगे। वैसे चुनावी रणनीति दो से तीन के भीतर तैयार कर ली जाएगी ताकि सामने से आने वाले हर सवाल का बेहतर तरीके से जवाब दिया जा सके।

राजनीति भी सेवा करने का माध्यम

 

उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मशहूर गायक राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि वह राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करना चाहते हैं। इस दिशा में वह काफी समय से सक्रिय हैं। दो से तीन दिन के भीतर क्षेत्र में किस तरह से चुनाव प्रचार करना है, उनका प्लान तैयार हो जाएगा। उनकी टीम पहले से ही तैयार है। सभी नाम के घोषणा होने का इंतजार कर रहे थे। वह यह भी चाहेंगे कि मत प्रतिशत काफी बढ़े। इस दिशा में उनका विशेष प्रयास होगा।

अब इनेलो व कांग्रेस के उम्मीदवार का इंतजार

 

जजपा द्वारा प्रत्याशी की घोषणा किए जाने के बाद अब इनेलो व कांग्रेस के उम्मीदवार का इंतजार है। दोनों पार्टी भी मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए मंथन कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि दो से तीन दिन के भीतर दोनों पार्टी के उम्मीदवार मैदान में होंगे।

एक नजर में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र

 

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के दायरे में तीन जिले गुरुग्राम, नूंह एवं रेवाड़ी जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा क्षेत्र : गुड़गांव, बादशाहपुर, पटौदी एवं सोहना। नूंह जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र : नूंह, फिरोजपुर झिरका एवं पुन्हाना। रेवाड़ी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र : रेवाड़ी एवं बावल

 

Tag- Haryana Politics, JJP Haryana, Rahul Fazilpuriya, Chull Songs, Gurgaon Lok Sabha, Loksabha Election 2024

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed