Haryana Politics: भिवानी पहुंची सांसद किरण चौधरी हुईं भावुक, छलके आंसू, जेठ और भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप

नरेन्द्र सहारण, भिवानी । Haryana Politics: हरियाणा के चुनावों के बीच तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से श्रुति चौधरी तो कांग्रेस से उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को टिकट मिला है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के गढ़ तोशाम में परिवार के ही चचेरी बहन और भाई अब आमने-सामने होंगे। चुनाव के बीच भिवानी जिले के जूईकलां क्षेत्र के गोलागढ़ में सोमवार को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने ग्रामीणों से मिलते हुए भावुकता के साथ गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने भतीजे अनिरुद्ध चौधरी और जेठ रणबीर महेन्द्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल और उनके बेटे पूर्व कृषि मंत्री सुरेन्द्र सिंह की सारी संपत्ति हड़प ली है।

सुरेन्द्र सिंह के निधन पर लड्डू बांटे

किरण चौधरी ने कहा कि अनिरुद्ध चौधरी ने दिल्ली में वकालत करते समय सुरेन्द्र सिंह के निधन पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई थी। जब बंसीलाल का निधन हुआ तो उनके पार्थिव शरीर को एआईसीसी में नहीं रखा गया और एक टूटी हुई टाटा गाड़ी में लाकर अंतिम संस्कार करवा दिया गया। वे जानबूझकर दाह संस्कार जल्दी करवाना चाहते थे ताकि मैं और मेरी बेटी विदेश से न लौट सकें, लेकिन पंडित ने सूर्य ग्रहण की बात कहकर दाह संस्कार को रोक दिया, तब जाकर हम दोनों उनके आखरी दर्शन कर पाए।

संपत्ति का एक भी पैसा नहीं दिया

उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने गोलागढ़ समाधि स्थल से बंसीलाल के भाई महाबीर सिंह की अस्थियों की राख तक बाहर डलवा दी। सुरेन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद अगर ताऊ श्रुति को बेटी मानते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। बंसीलाल ने अपनी विरासत की जिम्मेदारी मुझे सौंपी थी, लेकिन इन लोगों ने उनकी संपत्ति का एक भी पैसा नहीं दिया। आज मैं अपने बेटी की ओर देखकर दर्द महसूस करती हूं।”

यह भी पढ़ें :बंसीलाल के परिवार के गढ़ में टक्कर; तोशाम में भाई और बहन होंगे आमने-सामने

बंसीलाल के नाम मिटाने की कोशिश

किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि अनिरुद्ध चौधरी और रणबीर महेन्द्रा ने हमेशा दुश्मनों का साथ दिया और उनके परिवार की महत्वपूर्ण घटनाओं में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा की ओर इशारा करते हुए कहा कि बंसीलाल के द्वारा सिखाए गए राजनीति की शिक्षाओं का अपमान किया जा रहा है। “हमने जी हजूरी नहीं की इसलिए आज हम सीना तान कर खड़े हैं। बंसीलाल के नाम को मिटाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं उनकी सीट पर आज भी विराजमान हूं।”

अनिरुद्ध चौधरी का जवाब

 

अनिरुद्ध चौधरी ने प्रतिक्रिया में कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि इतने वर्षों के विधायक और मंत्री रहते हुए भी आदरणीय चाची जी को झूठ का सहारा लेना पड़ रहा है। मैं उनके बारे में इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता।”

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed