Haryana Politics: नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव को लेकर ठोकी दावेदारी, कही यह बात

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत: Haryana Politics: जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। विपक्षी पार्टी एक दूसरे को उम्मीदवार उतारने को कह रहे हैं, लेकिन उनके पास कोई पहलवान नहीं है। इसलिए मैंने राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू उन्हें अपना समर्थन दे चुके हैं।

अपने लिए वोट की अपील करने जाऊंगा

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों के उम्मीदवार मेरे पास वोट मांगने आए, अब मैं सभी के पास अपने लिए वोट की अपील करने जाऊंगा। जयहिंद सेना के कमांडरों की वजह से प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गों, विधवाओं व विकलांगों की पेंशन बनी, जब पेपर नही लिया जा रहा था, तो हमने बेरोजगारों की बारात निकाली, कई साल से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गयास तो हमने बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे, तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थीं तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे।

नशा और हथियारों के प्रदर्शन संबंधित कोई गाना न बनाएं

 

नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश के गायक नशा और हथियारों के प्रदर्शन संबंधित कोई गाना न बनाएं। इससे युवा भटक रहे हैं। हमारी संस्कृति और युवा पीढ़ी को बचाने के लिए कार्य करें। साथ ही, युवा भी शराब और दूसरे नशों से दूर रहे और पढ़ाई व खेलों की तरफ ज्यादा ध्यान दें। इस मौके पर परमोद कौशिक, सोनू मालिक व अन्य साथी मौजूद रहे।

 

LICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed