Haryana Politics: हरियाणा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे राज बब्बर, गुड़गांव लोकसभा सीट से हारे थे चुनाव

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। Haryana Politics: मशहूर अभिनेता और राजनेता राज बब्बर, जिन्होंने हाल में गुड़गांव लोकसभा सीट से हार का सामना किया, अब हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें लोकसभा चुनाव में चुनौती मिली थी, लेकिन वे अब भी गुरुग्राम में सक्रिय हैं। उनके विधानसभा चुनाव में भाग लेने की संभावना है। यहां से भाजपा उम्मीदवार रहे राव इंद्रजीत सिंह को राजबब्बर ने कड़ी टक्कर दी थी।
राज बब्बर मुंबई छोड़ गुरुग्राम शिफ्ट हुए
आपको बता दें कि इस बार गुड़गांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने कैप्टन अजय सिंह यादव की टिकट काटकर राज बब्बर को दी। राज बब्बर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास हैं। हुड्डा की सिफारिश पर ही उन्हें टिकट मिली। इससे पहले राज बब्बर 3 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।
हरियाणा में राजनीति की नई पारी शुरू करने वाले राज बब्बर को लोकसभा चुनाव में प्रचार का भले ही कम वक्त मिला, लेकिन उन्होंने चुनावी मुकाबले में अहीरवाल के राजा राव इंद्रजीत सिंह को कड़ी टक्कर दी। भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह 2014 और 2019 दोनों चुनाव में 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते, लेकिन इस बार उनका अंतर 70 हजार पर आकर टिक गया। वे काफी राउंड तक राजबब्बर से पीछे रहे।

काम कर रहा हूं और करता रहूंगा
अब उनके गुरुग्राम की ही किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। इस चर्चा को बल उस वक्त मिला, जब बुधवार को जनसमस्याएं जानने राज बब्बर साइबर सिटी की सड़कों पर उतरे। इस दौरान पत्रकारों के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने न हां कही और न ही संभावनाओं को नकारा। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक कभी ऐसा नहीं किया। मैं 27 साल से राजनीति में हूं। मैं वैसे ही काम कर रहा हूं और करता रहूंगा।
ये आपकी सक्रियता है कि गुड़गांव प्रशासन हरकत में है। सुना है सीएम का सीधा आदेश है !
अबतक एक्शन कूड़ेदान में और कूड़ा बाहर पड़ा था – आप ने हौसला दिया तो मैंने जाकर वजह पूछ ली।
ये सफ़ाई अभियान | अधिकारी-मंत्री का निरिक्षण – सब आपकी ताक़त है। मैं साधन मात्र हूँ।
साधुवाद आपको! pic.twitter.com/RJj62i6Jvd
— Raj Babbar (@RajBabbar23) June 20, 2024
नूंह और रेवाड़ी में मिला मतदाताओं का साथ
गुरुग्राम लेकर से नूंह और रेवाड़ी तक राजबब्बर को मतदाताओं का अच्छा साथ मिला। इस कारण राज बब्बर ने चुनाव संपन्न होने के बाद भी धन्यवादी दौरे किए। राजबब्बर ने यह तक कह दिया कि आज तक उन्होंने 27 साल में कई चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें इतने वोट कभी नहीं मिले, जितने इस बार गुड़गांव लोकसभा से मिले हैं।
राज बब्बर को इस बार 7 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। राज बब्बर ने ऐलान कर दिया कि अब वह मुंबई छोड़ गुरुग्राम में बस गए हैं। राज बब्बर ने गुरुग्राम में ही घर भी ले लिया है।
गुरुग्राम या बादशाहपुर से लड़ने की चर्चा
भले ही राज बब्बर लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम और बादशाहपुर सीट से सबसे बड़े अंतर से हारे, लेकिन इन्हीं दोनों सीट पर राजबब्बर के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। हालांकि, इन दोनों ही सीटों पर विधानसभा चुनाव की तैयारी और भी नेता कर रहे है, लेकिन जिस तरह लोकसभा में राज बब्बर ने सभी को चौंकाया, ठीक उसी तरह वह विधानसभा चुनाव में भी चौंका सकते हैं।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन