Haryana Politics: राव इंद्रजीत सिंह बोले-हमारे साथ ना इंसाफी हुई, इस बार मेरी टिकट कटवाने वाले कई घूम रहे थे

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।

नरेन्द्र सहारण, कोसली : Haryana Politics: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि पार्टी की टिकट मोदी ने दी चुनाव जितवाने का काम जनता ने किया। मेरी टिकट कटवाने के लिए तो काफी लोग जुटे हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। आगे भी वह मुंह की खाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैकवर्ड क्लास को संवैधानिक दर्जा देने के साथ ही क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर बहुत पहले ही 8 लाख कर दी, लेकिन अफसोस की बात ये हैं कि हरियाणा में इसे 6 लाख ही रखा और ऊपर से इसमें कृषि का मुनाफा भी जोड़ दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी मांग पर इसमें सुधार किया। मोदी सरकार ने ही बैकवर्ड कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया। राव कोसली विधानसभा क्षेत्र में डहीना उप तहसील परिसर में आयोजित धन्यवाद कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे।

अपनी पुरानी याद ताजा करने आया हूं

इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैं यहां किसी के लिए आशीर्वाद मांगने नहीं, बल्कि अपनी पुरानी याद ताजा करने आया हूं। 40-45 साल पहले जब मैं पहली बार चुनाव लड़ा था। जब में 26 साल का नौजवान था। यहां के लोगों ने मुझे आशीर्वाद देकर जिताया, उनसे मिलने आया हूं। मेरे लिए गर्व की बात है कि आज भी उनका ही नहीं, बल्कि उनके बेटे, बहू और परिवार की अन्य पीढ़ियां मुझसे जुड़ी हुई है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह। - Dainik Bhaskar

हमारे साथ ना इंसाफी हुई

 

उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने भरपूर मन से मेरा साथ दिया है। चाहे में कहीं से भी चुनाव लड़ा। महेंद्रगढ़ हो या फिर गुरुगाम, लेकिन राजनीति आपके यहां से सीखी। राव ने कहा कि एक चीज मुझे याद आती है। जब मैं पहली बार विधायक बना था। उस वक्त मैंने जाटूसाना हल्के से चुनाव लड़ा था। 1972 में परिसीमन आयोग का फैसला हुआ था। जाटूसाना के अंदर से डहीना हलके कई गांव तोड़ दिए थे। 1972 में इस क्षेत्र के साथ दो नाइंसाफी हुई, वो अभी भी मुझे सताती है। पूरे प्रदेश में 81 सीटें हुआ करती थी। उसके बाद ये 9 सीटें बढ़ाकर 90 कर दी, लेकिन हमारे इलाके की एक सीट कम कर दी। जहां से मैं खुद 4 बार एमएलए बना।

अहीरवाल की राजनीतिक हैसियत कम करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी इसी तरह का षड़यंत्र हुआ। 2005 या 2006 में परिसीमन आयोग का जो फैसला हुआ उसके अंदर नाहड़, साल्हावास ये हल्के हमारे हलके से निकाल कर कोसली बनाकर एक बड़ा हलका बना दिया और साल्हावास खत्म कर दिया। बार-बार हमारे साथ ये ही हुआ। ऐसे में लोग कहते हैं तू हमेशा सरकार से क्यों लड़ लेता है। उन्होंने कहा कि परिसीमन के जरिए अहिरवाल की राजनीतिक ताकत कम करने की साजिश राजनीतिक पार्टियों ने रची , लेकिन जनता ने एकजुट होकर राजनीतिक पार्टियों की साजिश को विफल करते हुए इसे अपनी ताकत बढ़ाने के रूप में इस्तेमाल किया। इस अवसर पर उन्होंने डहीना उप तहसील भवन सहित करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

नई पीढ़ी को राजनीति में लाना चाहते हैं

 

राव ने कहा कि क्षेत्र के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होता, इसलिए किसी भी मुख्यमंत्री से भिड़ लेता हूं , क्योंकि जनता उनकी पीठ मजबूत किए बैठी है। अहीरवाल के प्रदेश की सरकार मजबूती से चल रही है।

राव ने कहा कि वह नई पीढ़ी को राजनीति में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति में आगे बढ़ना होगा जो जनता के हित की बात पहले रखें। उन्होंने कहा कि हक लड़ने पर ही मिलते हैं और राजनीति में लड़ने वालों की कमी हो रही है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों को मजबूत करने की पैरवी करते हुए कहा कि पंचायती राज अधिनियम में 72 , 73वें संशोधन की आवश्यकता है। इस मौके पर कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी संबोधित किया।

 

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed