Haryana Politics: जजपा के दो विधायकों की विधायकी पर लटकी तलवार, पार्टी ने स्पीकर के समक्ष दायर की याचिका

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: पार्टी विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले जननायक जनता पार्टी के दो विधायकों रामनिवास सूरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग की सदस्यता पर तलवार लटक गई है। पार्टी ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर के समक्ष याचिका दायर करके पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए इन दोनों विधायकों के विरुद्ध दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है। जजपा ने यह याचिका दोनों विधायकों को दो बार कानूनी नोटिस जारी करने के बाद लगाई है। हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद जननायक जनता पार्टी बिखर चुकी है।

भाजपा प्रत्याशियों के लिए कर रहे प्रचार

जजपा के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा तथा जोगी राम सिहाग इन दिनों भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। पार्टी के कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सुरजाखेड़ा ने नरवाना में तथा जोगी राम सिहाग ने हिसार में भाजपा प्रत्याशी के साथ मंच साझा किया है, जबकि इन क्षेत्रों में जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। रणधीर सिंह ने कहा कि दोनों विधायकों ने वर्ष 2019 में जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब वह जजपा प्रत्याशियों का समर्थन करने की बजाए भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं। इसके चलते पार्टी के संविधान के अनुसार दोनो विधायकों को दो बार कानूनी नोटिस जारी किए गए, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग

इसके बाद ट्रिब्यूनल के नाते विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के समक्ष याचिका दायर करके पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का हवाला देकर दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। रणधीर सिंह ने बताया कि दोनों विधायकों की प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रकाशित खबरें तथा वीडिया रिकार्डिंग को सबूत बनाया गया है। अब स्पीकर द्वारा इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सभी सबूत पेश किए जाएंगे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed