Haryana Politics: राव इंद्रजीत सिंह को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाने की टीस फिर आई सामने

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।

नरेन्द्र सहारण, नारनौल: Haryana Politics: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह शनिवार को अटेली हलके में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए धन्यवादी दौरे पर निकले। इस दौरान उनके बयान में कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने और नायब सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की टीस भी साफ झलकी। केंद्रीय मंत्री ने दो टूक कहा कि देश में सर्वाधिक लंबे समय से संसद सदस्य बनने का रिकार्ड उनके नाम है। 2004 में भी राज्यमंत्री था और आज भी राज्यमंत्री हूं। लेकिन जो लोग पहली बार सांसद बने हैं, वे कैबिनेट मिनिस्टर बना दिए गए।

विपरीत परिस्थितियों में जीताकर दिखाया

मैं सोच रहा था कि शायद लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा बदल जाएगी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह ने पंचकुला में नायब सिंह सैनी को ही सीएम बने रहने की घोषणा कर दी। हमने विपरीत परिस्थितियों में पार्टी को जीताकर दिखाया। ठीक कहते हैं धर्मबीर सिंह, कुछ लोग पार्टी की हवा में जीतते हैं और कुछ लोग हवा न भी हो तो जीत जाते हैं, क्योंकि पब्लिक की हवा उनके साथ होती है। मुझको झेरे (कुएं) में डालने वालों को आपने (जनता ने) सबक सिखा दिया है। इसलिए हम जनता के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मिनिस्टर नहीं बना, कोई बात नहीं, लेकिन मुझे फक्र है कि अहीरवाल के विकास कार्य मेरे हाथों से हुए। चाहे माजरा एम्स हो या हाइवे, मेडिकल कालेज और अन्य विकास कार्य।

कार्यकर्ताओं को संगठित रहने की जरूरत

राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भविष्य को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ माह बाद अभी विधानसभा चुनाव आने हैं और आगे की बात आगे जानेंगे, लेकिन फिलहाल आप सभी (कार्यकर्ताओं) को संगठित रहने की जरूरत है। उन्होंने फिर दोहराया कि हरियाणा की सरकार बनने का रास्ता अहीरवाल से ही होकर जाता है। यह मेरी बात याद रखना। उन्होंने कहा कि अभी मैं हांसी और हिसार गया था। हर जगह जितनी सहानुभूति मेरे प्रति है, उतनी तो शायद ही किसी के साथ हो। गंगा, जमना, कावेरी हो या कोसी, सभी नदियां अपनी-अपनी राह से चलती हैं, लेकिन बाद में सभी समुद्र में शामिल हो जाती है।

 

 

LICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed