Haryana Politics: दो और विधायकों ने जजपा छोड़ी, अभी तक छह विधायक छोड़ चुके दुष्यंत चौटाला का साथ
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दो और विधायकों ने गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग तथा नरवाना के विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा ने बृहस्पतिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। दोनों विधायक लोकसभा चुनाव के समय से ही भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। जजपा की तरफ से दोनों के विरुद्ध दलबदल कानून के तहत कार्रवाई के लिए विधानसभा स्पीकर के पास याचिका दायर की गई है। स्पीकर की ओर से इस याचिका पर कोई फैसला आने से पहले ही दोनों जजपा विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी।
लगातार बिखराव की तरफ बढ़ रही जजपा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जननायक जनता पार्टी लगातार बिखराव की तरफ बढ़ रही है। चुनाव की घोषणा के बाद पूर्व मंत्री अनूप धानक ने सबसे पहले दुष्यंत चौटाला को झटका दिया। इसके बाद शाहबाद के विधायक रामकरण काला तथा टोहाना के विधायक एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने जजपा को अलविदा कहा। लोकसभा चुनाव के दौरान जजपा विधायक जोगीराम सिहाग तथा रामनिवास सुरजाखेड़ा खुलकर भाजपा के समर्थन में आ गए थे। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जजपा द्वारा इन विधायकों के खिलाफ स्पीकर की अदालत में याचिका दायर की गई। इस बीच गुहला चीका से जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने जजपा छोड़ दी और कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा से मुलाकात की। अगले एक-दो दिनों में ईश्वर सिंह विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।
जजपा में अब दुष्यंत, नैना चौटाला, अमरजीत और रामकुमार बचे
शाहबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दो दिन पहले ही नई दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। जजपा में अब दुष्यंत चौटाला तथा उनकी माता नैना चौटाला के अलावा विधायक अमरजीत ढांडा तथा रामकुमार गौतम ही बचे हैं। रामकुमार गौतम पहले ही दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हैं। दो दिन पहले किरण चौधरी के राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र पर रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा के हस्ताक्षर हैं। माना जा रहा है कि रामकुमार गौतम भी किसी भी समय जजपा को अलविदा कह सकते हैं, जबकि अमरजीत ढांडा अभी असमंजस में हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन