हरियाणा रोडवेज में बुजर्गों के साथ साथ बच्चों का लगेगा पूरा किराया, आदेश जारी,

a3a4c9c9400c47ef90f7295a250c524e

 

 

 

 

नरेन्द्र सहारण गुरुग्राम पिछली सरकारों के समय से हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों व 12 साल से कम उम्र के बच्चों को सफर के लिए सभी प्रकार रोडवेज बसों में की में आधे किराए का प्रावधान निश्चित था। परंतु मौजूदा सरकार ने इस नियम को बदल दिया अब “क्या बच्चे बूढ़े और जवान हरियाणा रोडवेज की AC बसों में सबका किराया एक समान”।

 

वरिष्ठ नागरिक कार्ड पर मिलने वाली 50 फीसदी की छूट केवल ऑडनरी बसों में रहेगी जारी,हरियाणा परिवहन विभाग की एसी बसों में सफर करने वाले बच्चों व बुजुर्गों का पूरा किराया लगेगा। वरिष्ठ नागरिक कार्ड दिखाने पर भी बुजुर्गों काे एसी बसों में 50 फीसदी छूट नहीं मिलेगी और उन्हें भी पूरा किराया देना होगा। हरियाणा परिवहन विभाग ने इस संदर्भ में सभी बस डिपो के महाप्रबंधकों को पत्र जारी करके निर्देश दिए हैं।

 

गुरुग्राम बस डिपो में नौ एसी बसें और छह वॉल्वो बसें संचालित की जा रही हैं। वॉल्वो बसों के किराए में पहले से ही कोई छूट नहीं है। जबकि कुछ माह पहले ही बच्चों व बुजुर्गों को ऑडनरी बसों में टिकट के किराए में छूट देने का निर्णय किया गया था। इसके तहत तीन से 12 साल के बच्चों और बुजुर्गों को आधा किराया ही देना होता था। इसी तर्ज पर एसी बसों में भी बच्चों व बुजुर्गों से आधा किराया लिया जा रहा था। लेकिन अब हरियाणा परिवहन विभाग के आदेशों के बाद एसी बसों में सफर करने के लिए तीन से 12 साल के बच्चों और वरिष्ठ नागरिक को भी टिकट के लिए पूरी राशि देनी होगी। हालांकि एसी बसों में पत्रकार को चार हजार किलोमीटर तक सफर और आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को 75 फीसदी छूट होगी। पूर्व विधायक के 60 साल या उससे अधिक होने पर उनके साथ एक सहायक भी सफर कर सकेगा।

 

वर्जन

एसी बसों में तीन से 12 वर्ष के बच्चों और बुजुर्गों के पूरे किराए को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। एसी बसों में पत्रकार और विधायक को सफर करने के लिए दी गई सुविधा जारी रहेगी, जबकि ऑडनरी बसों में बच्चों और बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाएं भी जारी रहेंगी। एसी बसों के परिचालकों को किराए संबंधी निर्देशों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। – प्रदीप कुमार अहलावत, महाप्रबंधक, गुरुग्राम बस डिपो।

Haryana Roadways will charge full fare for children as well as the elderly, order issued,

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed