Haryana Sports: विनेश फोगाट, अंशु मलिक और रितिका ने देश को दिलाया ओलंपिक कोटा, बढ़ाया देश-प्रदेश का मान

रितिका, अंशु मलिक और विनेश फोगाट। फाइल

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Haryana Sports: हरियाणा के सोनीपत में एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर प्रतियोगिता के दूसरे दिन हरियाणा की बेटियों ने अपना परचम लहरा दिया। अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट, अंशु मलिक और फिर रितिका ने शानदार प्रदर्शन कर देश की झोली में ओलंपिक के तीन कोटे डाल दिए। वहीं प्रदेश की अंतिम पंघाल पहले ही देश को ओलंपिक कोटा दिला चुकी हैं।

विनेश फोगाट ने 50 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया

 

किर्गिस्तान के बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित का रही है। पहले दिन फ्री स्टाइल वर्ग में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहने के बाद भारतीय महिला कुश्ती टीम पर शनिवार को काफी दबाव था। इसके बावजूद देश की स्टार पहलवान सोनीपत की विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन कर 50 किग्रा वर्ग में बिना कोई अंक गंवाए फाइनल में पहुंचकर देश के लिए पेरिस ओलंपिक का कोटा पक्का कर लिया। विनेश ने दस साल छोटी कजाकिस्तान की पहलवान लौरा गैनिकिजी को 10-0 से हराया।

57 किलो में जींद की अंशु मलिक ने ओलंपिक का कोटा दिलाया

 

उसके बाद जींद की अंशु मलिक मैट पर उतरीं और उन्होंने भी 57 किलो में देश को ओलंपिक का कोटा दिलाया। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2021 में रजत पदक विजेता रही अंशु मलिक को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला। जिसमें उन्होंने किर्गिस्तान की कलमीरा बिलिम्बेकोवा को हराया। अंशु ने सेमीफाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की पहलवान लैलोखोन सोबिरोवा को एकतरफा 10-0 से हराकर देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया।

रोहतक की रितिका ने 76 किग्रा में शानदार प्रदर्शन किया

 

बाद में रोहतक की रितिका ने 76 किग्रा में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-23 विश्व चैंपियन रितिका ने पहला दौर तकनीकी आधार पर बेहतर प्रदर्शन कर जीता। उन्होंने युंजू हवांग को हराया। इसके बाद मंगोलिया की दावानासान एंख एमार को पटखनी दी। चीन की जुआंग वांग के खिलाफ उन्होंने 8-2 के स्कोर ने जीत दर्ज की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की हुई त्सज चांग को 7-0 से हराया।

अंतिम पंघाल पहले दिला चुकी हैं कोटा

इससे पहले हिसार की पहलवान अंतिम पंघाल ने बेलग्रेड में विश्व चैंपियनशिप 2023 में ब्रांज मेडल जीतकर 53 किग्रा वर्ग में देश के लिए ओलंपिक कोटा दिला दिया था।

बजरंग व साक्षी ने दी बधाई

पहलवान बजरंग व साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट की जीत पर उन्हें बधाई दी है। बजरंग ने एक्स पर लिखा कि संघर्ष का मैदान हो या खेल का मैदान, विनेश हमेशा जमकर लड़ती हैं। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर खूब बधाई हो विनेश। अभी सिर्फ मैदान फतेह किया है, पूरा आसमान जीतना बाक़ी है, विनेश, उम्मीद है कि आप अपने संघर्ष से मैदान ही नहीं पूरा आसमां अपने नाम लिखोगी। इस पोस्ट को साक्षी ने भी बधाई देते हुए शेयर किया है।

 

Tag- Haryana Sports, Vinesh Phogat, Anshu Malik, Ritika, Olympic quota, wrestling championship

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed