Haryana News: हरियाणा के इस शख्स को 40 से ज्यादा बार काट चुका सांप, कारण जानकर दंग रह जाएंगे

नरेन्द्र सहारण, अग्रोहा : वैसे तो आम जनमानस को सांप का नाम सुनते ही डर लगने लगता है, लेकिन अग्रोहा निवासी पवन सोलंकी को अब तक 40 से अधिक बार सांप काट चुके हैं। 42 वर्षीय पवन जब पांच वर्ष के थे तो पहली बार उनको सांप ने काटा था। उन्होंने बताया कि उसके शरीर में किसी प्रकार की अभी तक कोई समस्या नहीं आई है।

शरीर से आती है विशेष प्रकार की गंध

वह किसी प्रकार का नशा आदि, यहां तक चाय भी नहीं पीते, केवल पूर्वी हवा चलने पर नींद आने और आलस रहने की समस्या रहती है, बाकी कोई परेशानी नहीं होती। उन्होंने बताया कि ज्यादातर बार खेत में काम करते हुए और सोते हुए को सांप ने काटा है। इसके अलावा लोगों के बीच में बैठे होने के बावजूद भरी सांप काट जाता है। उन्होंने बताया कि उनके शरीर से विशेष प्रकार की गंध आती है, इसलिए सांप काटते हैं।

सांप कांटने पर करते हैं ये उपाय

पवन ने बताया कि सांप काटने के बाद उसके शरीर पर छाले उभर आते हैं जिनमें खारिश भी होती है। सांप काटने के बाद तुरंत ही है वह अपने नजदीकी दादी गोरी के मंदिर पर चले जाते हैं। दो-तीन दिन वहीं मंदिर परिसर में ही रुकते और दादी गोरी की पूजा अर्चना करते हैं। मंदिर में ही सोते हैं और तीन दिन में जब ठीक हो जाते हैं, तब घर चले आते हैं। घर आकर करीब दस दिन अलग कमरे में ही रहते हैं। अपने कपड़े आदि घर वालों से अलग ही रखते हैं। सामान्य होने पर फिर काम में लग जाते हैं।

पशुओं का करते हैं व्यापार

पवन ने बताया कि वह अग्रोहा क्षेत्र में भैंस आदि पशुओं का व्यापार करते हैं। इसलिए उसको क्षेत्र में अधिक आवाजाही करनी पड़ती है। व्यापार के काम में बाहर भी जाना पड़ जाता है, परंतु उसे किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी या कोई अन्य बीमारी नहीं है।

कर्मबीर को 24 साल में 72 बार काट चुके हैं सांप

 

सोनीपत के मंडोरा गांव के रहने वाले 44 वर्षीय कर्मबीर अलग ही प्रकार की परेशानी से गुजर रहे हैं। उनका कहना है कि बीते 24 साल से अब तक उन्हें 72 बार सांप काट चुका है, जिससे छुटकारा पाने का तरीका उसे सूझ नहीं रहा है। सीएम विंडो पर शिकायत देने के साथ ही अब उसने समाधान शिविर में एसडीएम श्वेता सुहाग से इसका इलाज कराने व इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई। एसडीएम ने इस हैरान करने वाली शिकायत को सीएमओ को भेजते हुए कार्रवाई की बात कही है।

सांपों से छुटकारा नहीं मिला

कर्मबीर का कहना है कि 24 वर्ष पहले वह भैंस को नहलाने के लिए तालाब पर गया था, वहां सांप पर पैर पड़ने से उसने काट लिया। ऐसा नहीं है कि वह घर पर हो तब ही ऐसा होता हैं, वह रिश्तेदारी में भी जाता है तब भी उसे सांप काट लेता है। कई जगह से वह इलाज करवा चुका है, लेकिन छुटकारा नहीं मिला। बार-बार सर्प दंश से वह कमजोर होता जा रहा है। नौकरी भी छूट गई है। घर में उसकी पत्नी व दो बेटे हैं, लेकिन सांप आकर उसे ही काटता है। ऐसे में उसे बोरिक एसिड लगाकर सोना पड़ता है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed