Hathras Stamped : एक्शन में सीएम योगी, बरसते पानी के बीच हाथरस पहुंचकर खुद संभाला मोर्चा

हाथरस/लखनऊ, बीएनएम न्यूज। Hathras Stamped: मंगलवार को हाथरस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को स्वयं हाथरस पहुंचे और यहां उन्होंने अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और फिर सीएम योगी सीधे हाथरस जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। यही नहीं, बरसते पानी के बीच सीएम घटनास्थल पर भी पहुंचे, जहां उन्हें अधिकारियों ने पूरा घटना का ब्यौरा दिया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि के सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। सीएम ने तुरंत 3 मंत्रियों की टीम और मुख्य सचिव और डीजीपी को तत्काल हाथरस के लिए रवाना किया था। यही नहीं, सीएम ने घटना की जांच के लिए एडिशनल डीजी आगरा और मंडलायुक्त अलीगढ़ को नियुक्त किया और 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया।

हादसा या साजिश, दोषियों को नहीं छोड़ेंगे : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना की तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश। प्रदेश सरकार पूरी घटना की जांच करा रही है। दोषियों को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों असीम अरुण, संदीप सिंह और लक्ष्मी नारायण चौधरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं,जोकि दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

 

हादसे के एक दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी हासिल की और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी प्रदान किए। इसके बाद सीएम योगी हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बात की। वो हर एक बेड पर जाकर घायलों से मिले और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने घायलों से उनकी तबीयत के बारे में पूछा और इलाज के संबंध में भी चर्चा की। सीएम ने घायलों के परिजनों से भी विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी घायलों की स्थिति के विषय में जाना और उपचार के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीएम योगी मृतकों के परिजनों से भी मिले और उनके साथ हुए हादसे के बारे में जानकारी ली और साथ ही अपनी ओर से सांत्वना और संवेदना भी प्रकट की।

 

सीएम को प्रत्यक्षदर्शी महिला कांस्टेबल ने बताया कैसे हुई घटना

 

इससे पूर्व सीएम योगी ने पुलिस लाइन में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से भी मुलाकात कर हादसे के विषय में जानकारी ली। घटना की प्रत्यक्षदर्शी और ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने सीएम को पूरी घटना के बारे में बताया। उसने बताया कि भगदड़ मचने के बाद लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। खासतौर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भगदड़ का शिकार बनीं। वो उठना चाह रही थीं, लेकिन उठ नहीं सकीं, क्योंकि एक के बाद एक महिलाएं उनके ऊपर गिरती चली गईं। सीएम योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, असीम अरुण और संदीप सिंह के साथ ही स्थानीय विधायक, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

 

बरसते पानी के बीच घटनास्थल पहुंचे सीएम

 

घायलों से मिलने के बाद सीएम योगी हाथरस के सिकंदराराऊ में उस स्थान पर भी पहुंचे, जहां मंगलवार को भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। सीएम योगी के साथ तीनों मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी व स्थानीय विधायक भी मौजूद थे। अलीगढ़ की मंडलायुक्त ने सीएम योगी को हादसे से जुड़ी एक-एक घटना के विषय में जानकारी दी। सीएम योगी ने भगदड़ वाले स्थल का भी जायजा लेकर निर्देश दिए।

लोस में मोदी को मिली सूचना, योगी से की बात

 

संसद में मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे, तब उन्हें हादसे की सूचना मिली। पीएम ने कहा-इस चर्चा के बीच मुझे दुखद सूचना मिली है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में कई लोगों ने जान गंवा दी। इसके बाद मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर बात की और उनसे हादसे की विस्तृत जानकारी ली।

एसडीएम ने डीएम हाथरस को सौंपी अपनी रिपोर्ट

इस बीच, हाथरस हादसे पर एसडीएम सिकंदराराऊ ने हाथरस के डीएम को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सत्संग के दौरान पांडाल में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। सत्संग खत्म होने के बाद नारायण साकार हरि (भोले बाबा) के दर्शन व चरण स्पर्श एवं आशीर्वाद स्वरूप उनकी चरण रज अपने माथे पर लगाने के लिए लोग आगे बढ़े। श्रद्धालु उनके वाहन की ओर दौड़ने लगे तो बाबा के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी (ब्लैक कमांडो) एवं सेवादारों ने भीड़ के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इससे कुछ लोग नीचे गिर गए।

यहां से भीड़ कार्यक्रम स्थल के सामने खुले खेत की तरफ भागी, जहां सड़क से खेत की ओर उतरने के दौरान ढालनुमा जगह होने के कारण लोग फिसलकर गिर पड़े। इसके बाद वो पुनः उठ नहीं सके और भीड़ उनके ऊपर से होकर इधर-उधर भागने लगी। इसमें कई महिलाएं व पुरुष और बच्चे हताहत व गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल पुलिस सुरक्षा कर्मियों द्वारा हताहत लोगों को एंबुलेंस व अन्य उपस्थित साधनों से घटनास्थल के आसपास स्थित अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया।

 

ऐसे हुआ हादसा

मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम के तहत एक दिवसीय प्रवचन के लिए फुलरई गांव में करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन में आयोजन किया गया था। इसमें करीब एक लाख लोगों के बैठने के व्यवस्था थी, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ लाख लोग पहुंच गए। सुबह 11 बजे बाबा मंच पर आया। भीड़ अधिक होने के कारण शुरू से ही अव्यवस्था थी। दोपहर पौने दो बजे आरती के साथ सत्संग समाप्त हुआ। इसके बाद भीड़ ने निकलना शुरू किया। इसी दौरान बाबा का काफिला भी निकला। बाबा के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। काफिला निकालने के लिए एक तरफ से भीड़ रोकी तो बाबा के दर्शन के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच भगदड़ मच गई। लोग हाईवे के निकट नाले और पानी भरे खेतों में गिर गए। सड़क और खेतों में नीचे गिरे लोगों को रौंदते हुए भीड़ निकलने लगी। किसी का मुंह, किसी का पैर और किसी का हाथ मिट्टी में दब गया।

ऐसे हुआ घटनाक्रम

-15 दिन से चल रही थी सत्संग की तैयारी
-2 दिन से आने लगी थी भीड़
-8 बजे मंगलवार सुबह पांडाल लोगों से भर गया
-12 बजे दोपहर में बाबा पांडाल में पहुंचे
-01:35 दोपहर में निकल गए।
-01:45 बजे भगदड़ मच गई।
-2:15 पर कई थानों का फोर्स पहुंचा।
-3:30 बजे एसपी-डीएम पहुंचे।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed