HBSE Result 2024 : हरियाणा में कक्षा 10 का रिजल्ट जारी, 95.22 फीसदी बच्चे हुए पास; ऐसे देखें अपना परिणाम
नरेन्द्र सहारण, भिवानी। HBSE Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। 95.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
93.19 फीसदी रहा राजकीय विद्यालयों का रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही। निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकूला टॉप और जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।
96.32 फीसदी छात्राएं हुईं पास
डॉ. यादव ने बताया कि इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
CBSE पैटर्न पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच
हरियाणा बोर्ड की तरफ से इस बार CBSE पैटर्न पर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग का कार्य 8 मई तक निपटा दिया गया था। बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है।
इतने अभ्यर्थी हुए पास
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी।
फेल छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे
इस बार सिर्फ कम परीक्षार्थी फेल हैं। उनका प्रतिशत केवल 4.78 है। हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि असफल रहने वाले छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, बोर्ड इनके लिए जून-जुलाई में फिर से 10वीं के सभी विषयों के साथ परीक्षा कराएगा, जिसमें इन्हें अपना साल खराब होने से बचाने और फिर से एग्जाम पास करने का दूसरा मौका भी मिलेगा।
इसलिए 90% पार हुआ रिजल्ट
हरियाणा में इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में बोर्ड ने मूल्यांकन पैटर्न में बदलाव कर CBSE पैटर्न पर कॉपियां चेक कराई थीं। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी के भी नंबर जोड़े गए हैं। इसका असर सीधा रिजल्ट पर पड़ा। बोर्ड के इस बदलाव से 90% से अधिक छात्र पास हुए हैं। यानी इस बार औसत से 30 प्रतिशत तक अधिक रिजल्ट आया है।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
-रिजल्ट जारी होने पर छात्र नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे:
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in.) पर जाएं।
-यहां 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सक्रिय किए गए लिंक पर क्लिक करें।
-अब मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें, सबमिट पर क्लिक करें।
– रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
Tag- Haryana board result 2024, HBSE Result 2024, Class 10 result, Dr VP Yadav