अमेरिका भेजने के नाम पर नेपाल में बंधक बनाया 34 लाख ठगे, पैसे मांगने पर दी धमकी

नरेन्द्र सहारण कैथल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव हरनामपुरा जिला जींद निवासी प्रतीक की शिकायत के अनुसार वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए वह अपने चाचा राजेश के साथ गया और गांव बदर जिला पानीपत निवासी रोहताश से बात की।
रोहताश उसे 38 लाख रुपए में अमेरिका भेजने के लिए तैयार हो गया। इस पर आरोपी रोहताश ने उसके परिजनों से उसके दस्तावेज ले लिए। 17 जनवरी को रोहताश ने उसे दिल्ली से दुबई भेज दिया और 10 दिन बाद दुबई से नेपाल भेज दिया। 7 फरवरी को आरोपी रोहताश द्वारा भेजा गया एक व्यक्ति नेपाल में उसके पास आया और उसका पासपोर्ट ले लिया।
इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे वहां से अगवा कर लिया और उसके घर पर जबरदस्ती मैसेज भेज दिया कि वह मेक्सिको पहुंच गया है। आरोपियों ने उसके घर फोन किया कि आपका बेटा अमेरिका पहुंच गया है। यह कहकर आरोपियों ने उसके परिजनों को क्योड़क के पास ग्रीन वैली होटल में बुला लिया।
उसके परिजनों ने आरोपियों को 35 लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने उसे और कई अन्य युवकों को नेपाल में बंधक बना रखा था। बाद में नेपाल पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और वह 24 फरवरी को घर पहुंचा।
अमेरिका भेजने के एवज में नेपाल में बंधक बनाया
यहां आकर जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो रोहताश ने मात्र 99 हजार रुपए लौटाए। बाकी पैसे मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
रोहताश के साथ गांव डोहर निवासी प्रवीण, अशोक, ईश्वर और गांव बकनौर जिला अंबाला निवासी बजिंदर भी थे। पांचों आरोपियों ने मिलकर उससे 34 लाख रुपए ठग लिए। सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी अशोक निवासी गांव भोला खालसा जिला करनाल को गिरफ्तार किया गया।
दूसरे मामले में गांव अटेला निवासी सज्जन कुमार की शिकायत के अनुसार फ्यूचर हाइट इमिग्रेशन प्वाइंट कैथल के संचालक मोहित, गांव ढाचर निवासी कर्ण और क्योड़क निवासी अमित युवकों को विदेश भेजने का काम करते हैं।
वह अपने पोते देवेंद्र कुमार को अमेरिका भेजने के लिए आरोपियों से उनके कार्यालय में मिला था। आरोपियों ने उसके पोते को विदेश भेजने के लिए 45 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पहले 10 लाख रुपये और पोते के जरूरी दस्तावेज जमा करवाओ।
अलग-अलग समय में कुल 16 लाख 51 हजार लिए
आठ सितंबर 2023 को उन्होंने रुपए व दस्तावेज ले लिए। उसके बाद और रुपए देने के लिए कहने लगे। बाद में उन्होंने उससे अलग-अलग समय में कुल 16 लाख 51 हजार रुपए ले लिए। उसके बाद भी आरोपियों ने उसके पौते को विदेश नहीं भेजा।
उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उनको जान से मारने की धमकी दी गई। इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच इकनॉमिक सैल के पीएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा करते आरोपी अशोका कालोनी कैथल निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।