Hibox Investment Scam: : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस, भेजा गया है नोटिस

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Hibox Investment Scam: दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट ने हाईबाक्स एप के जरिए देशभर में 30,000 से अधिक लोगों से करीब 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने का निर्णय लिया है। रिया को 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित आईएफएसओ कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर वह जांच में शामिल नहीं होतीं, तो उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा।

आईएफएसओ का मानना है कि हाईबाक्स एप को प्रमोट करने वाले सेलेब्रिटी भी मुख्य आरोपित के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी की साजिश में शामिल हो सकते हैं। पुलिस का अनुमान है कि इन सेलेब्रिटी को एप के प्रचार के बदले मोटा कमीशन दिया गया था। यदि जांच में ऐसे साक्ष्य मिलते हैं, तो इन लोगों को भी आरोपित बना कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य सेलेब्रिटी और इन्फ्लुएंसर्स से भी पूछताछ

 

पुलिस के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के अलावा इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स की भी पूछताछ की जाएगी, जिन्होंने इस एप को प्रमोट किया था। इनमें लोकप्रिय नाम शामिल हैं:

एल्विश यादव
अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान)
लक्ष्य चौधरी
पुरव झा
सौरव जोशी
आदर्श सिंह
अमित (क्रेजी)
दिलराज सिंह रावत (इंडियन हैकर)
स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया
इन सभी सेलेब्रिटी और इन्फ्लुएंसर्स पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों को हाईबाक्स एप में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। बाद में जब कंपनी ने काम बंद किया, तो लाखों लोगों के पैसे डूब गए।

 जांच की विस्तृत जानकारी

 

इस मामले में मुख्य आरोपी जे. शिवराम को तीन दिन पहले चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। जे. शिवराम ने निवेशकों को एक से पांच प्रतिशत तक का दैनिक और 30 से 90 प्रतिशत तक का मासिक ब्याज देने का लालच दिया था। मामले की जांच 20 अगस्त को शुरू हुई थी, जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएफएसओ में धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी।

अब तक 151 पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और जांच में इनके मुकदमे को जोड़ दिया गया है। पुलिस ने आरोपित के चार बैंक खातों का पता लगाया है, जिनमें 18 करोड़ रुपये जमा थे, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने दो पेमेंट गेटवे कंपनियों, फोनपे और ईज बज को भी नोटिस जारी किया है, क्योंकि आरोपित इन माध्यमों से लेन-देन कर रहे थे। इन पेमेंट गेटवे की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

रिया चक्रवर्ती का करियर और विवाद

 

रिया चक्रवर्ती, जिन्होंने 2012 में तेलुगू फिल्म तुनीगा तुनीगा से अपने करियर की शुरुआत की थी, कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, उनका नाम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में काफी उछला था और इस मामले में ड्रग्स से जुड़ी जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। अब एक बार फिर वह विवादों में हैं, लेकिन इस बार यह मामला वित्तीय धोखाधड़ी और साजिश से जुड़ा है।

अब पुलिस के लिए यह जांच का अहम पहलू है कि क्या रिया चक्रवर्ती और अन्य सेलेब्रिटी या इन्फ्लुएंसर्स ने जानबूझकर निवेशकों को धोखा देने में आरोपित के साथ साजिश की थी, या उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में और भी अपडेट सामने आ सकते हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed